Rajasthan Live News: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में "रन फॉर फीट राजस्थान" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. यह आयोजन अमर जवान ज्योति पर होगा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और के के बिश्नोई भी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को निशुल्क भूमि का पट्टा दिया जाएगा. यह आयोजन खेल विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है.