Rajasthan Live News: भरतपुर में 10 करोड़ रूपये से होंगे जलापूर्ति के कार्य, तारानगर में पुरानी. जर्जर पाइप लाइनों को बदला जाएगा. इस कार्य में 1 करोड़ 22 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे. नागौर की सीमा क्षेत्र से बाहर बसी आबादी के लिए प्लान. 17 करोड़ 94 लाख रुपये के कार्य किए जाएंगे. देशनोक में पेयजल व्यवस्था के कार्य के लिए 9 करोड़ खर्च होंगे. नावां शहर के नहरी पेयजल से अलाभान्वित और वंचित क्षेत्र में नहरी पेयजल. उपलब्ध कराने के लिए 26 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. बांसवाडा के गढ़ी में 19 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च करेगी सरकार.
Rajasthan Live News: एससी-एसटी कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला. कुख्यात अपराधी इमरान कुंजड़ा को सुनाई आजीवन कारावास की सजा. वसीम उर्फ चूहा की हत्या के आरोप में सुनाई सजा. न्यायालय परिसर के बैरक में नुकीले हथियार से हमला कर इमरान ने की थी वसीम की हत्या. मामले में 28 गवाहो के साथ 58 दस्तावेज किए गए थे पेश. परिवादी की ओर से एडवोकेट राकेश मोगरा ने स्पेशल पीपी के रूप में की थी मामले की पैरवी. वर्ष 2009 का है मामला.
Rajasthan Live News: शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा. कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर ने कहा मात्र 12% स्कूलों में इंटरनेट सुविधा है 30% स्कूलों में. कंप्यूटर है, यह है, दुख की बात है कि ग्रामीण स्कूलों में न इंटरनेट है ना कंप्यूटर है. 42% स्कूलों में फर्नीचर नहीं है, 23% स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है, 22% स्कूलों में रैंप की व्यवस्था नहीं है, 15% स्कूलों में जल स्वच्छता की व्यवस्था नहीं है. ड्रॉप आउट स्टूडेंट को पुनः स्कूलों से जोड़ने के लिए मांग रखी. सरकारी स्कूलों में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों की रुचि नहीं है. अंग्रेजी माध्यमिक स्कूलों को सरकार बंद करने जा रही है, यह दुर्भाग्य की बात है सरकारी स्कूलों को कमजोर किया तो शिक्षा व्यापार बन जाएगा.
Rajasthan Live News: भाजपा कार्यालय मे जन संवाद कार्यक्रम का हो रहा आयोजन. रामधन पोटलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष के नवनिर्वाचित होने पर आयोजित हो रहा जन संवाद कार्यक्रम. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, जिला महामंत्री बुधाराम गर्वा, रमेश अपूर्वा, ओमप्रकाश सैन, जगदीश बिडियासर, घनश्याम सदावत सहित भाजपा कार्यकर्त्ता रहे मौजूद.
Rajasthan Live News: BSF से रिटायर्ड मोहम्मद बिलाल खान बने अजमेर दरगाह कमेटी के नए नाजिम. गेस्ट हाउस और सुरक्षा पर रहेगा नया नाजिम का विशेष ध्यान. नए नाजिम ने संभाला दरग़ाह कमेटी का कार्यभार. दरगाह में स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे. नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान दरगाह कमेटी को 3 साल बाद मिला नाजिम. व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद.
Rajasthan Live News: विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा. चर्चा में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने कहा शिक्षा पर चर्चा हो रही है मंत्री गायब है. शिक्षा को लेकर मंत्री सीरियस नहीं है उच्च शिक्षा में सुधार होने की जरूरत है.
Rajasthan Live News: अवैध खनन की बजरी का परिवहन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त. ट्रेक्टर चालक गोपाल सिंह को किया गिरफ्तार. आरोपी के खिलाफ धारा 303 व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में किया मामला दर्ज. पिड़ावा थाना पुलिस ने बालदा तिराहे पर की कार्यवाही.
Rajasthan Live News: भरतपुर में 10 करोड़ रूपये से होंगे जलापूर्ति के कार्य, तारानगर में पुरानी. जर्जर पाइप लाइनों को बदला जाएगा. इस कार्य में 1 करोड़ 22 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे. नागौर की सीमा क्षेत्र से बाहर बसी आबादी के लिए प्लान. 17 करोड़ 94 लाख रुपये के कार्य किए जाएंगे. देशनोक में पेयजल व्यवस्था के कार्य के लिए 9 करोड़ खर्च होंगे. नावां शहर के नहरी पेयजल से अलाभान्वित और वंचित क्षेत्र में नहरी पेयजल. उपलब्ध कराने के लिए 26 करोड़ 3 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. बांसवाडा के गढ़ी में 19 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च करेगी सरकार.
Rajasthan Live News: साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में चल रही है बैठक. संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा प्रकरणों के गुणवत्ता पूर्व निस्तारण पर दिया जोर. साथ ही निस्तारण की औसत अवधि को राज्य औसत तक लाने के निर्देश. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विभागों के कार्यों की भी समीक्षा. विभाग वार जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर भी चर्चा. एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, गिर्वा एसडीएम सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Rajasthan Live News: सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर कुछ ही समय मे गुडा माँगलियाँ पहुचेंगे. देसूरी के गुडा माँगलियाँ मे कृष्णधाम में आयोजित विष्णु महायज्ञ में करेंगे शिरकत. कृष्ण उपासक श्री दाता महेंद्रसिंह राणावत से लेंगे आर्शीवाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की पूर्ण तैयारी.
Rajasthan Live News: 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आज दूसरा दिन. फोरम में केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे शामिल. आज 11:00 सत्र को संबोधित करेंगे भूपेंद्र यादव. भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम. इसके बाद प्रदर्शनी और इंडिया पैवेलियन को भी करेंगे विजिट. निजी क्षेत्र, स्टार्टअप्स, मन की बात आमंत्रितों, स्वयं सहायता समूहों आदि से करेंगे बातचीत.
Rajasthan Live News: राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर सामान किया पार. अज्ञात चोरों ने रसोई व कक्षा कक्ष का ताला तोड़कर सामान किया चोरी. रसोई का सामान सिलेंडर, गैस भट्टी, कांटा, भगोने और सिलाई मशीन. लाइब्रेरी की किताब सहित अन्य सामान किया चोरी. प्रधानाध्यापक रोहिताश ने महवा थाने में प्रकरण कराया दर्ज.
Rajasthan Live News: 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
विधानसभा का बजट सत्र, प्रश्न काल के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, दो ध्यान आकर्षक प्रस्ताव सदन में लाए जाएंगे, विधायक केसाराम चौधरी पुराने ट्रैक्टर पर टैक्स कम करने और प्रतिमाह पेनल्टी माफ करने के संबंध में उपमुख्यमंत्री का करेंगे ध्यान आकर्षित, धायक हरिमोहन शर्मा मैसर्स अराफ़ात पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के द्वारा औद्योगिक लीज भूमि का दुरुपयोग करने के संबंध में राजस्व मंत्री का करेंगे ध्यान आकर्षित.
Rajasthan Live News: पार्किंग की बात को लेकर तलवार से हमला
सीकर, घर के सामने पार्किंग की बात को लेकर विवाद, पड़ोसियों ने बैडमिंटन अकैडमी संचालक कमल और बेटे पर तलवार से किया हमला, घटना में बैडमिंटन अकैडमी संचालक का बेटा नमन गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए जयपुर किया रेफर, बैडमिंटन संचालक का भी हाथ हुआ फ्रैक्चर, नानी गेट के पास नला का बास की घटना.
Rajasthan Live News: जॉइंट्स ट्रॉमा एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल का कारनामा
बाड़मेर जॉइंट्स ट्रॉमा एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल का कारनामा , बच्चे का हाथ कर दिया खराब डॉक्टर की लापरवाही से बालक का हाथ खराब हुआ, अब उपभोक्ता आयोग ने दिया मुआवजे का आदेश, ₹3,66,350 का मुआवजा देने का आदेश, बाड़मेर निवासी परिवादी सवाईराम सोनी ने की थी शिकायत, पुत्र तनिष्क का 31 दिसंबर 2021 को फैक्चर हुआ था इलाज, बाड़मेर जॉइंट्स ट्रॉमा एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल लाया डॉ सुरेंद्र चौधरी ने बिना उचित जांच किए कच्चे प्लास्टर से हाथ को जोड़ा लेकिन , कुछ समय बाद बच्चे का हाथ बिगड़ गया और पूर्ण रूप से खराब हुआ, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की, तो डॉ ने नहीं दिया जवाब आयोग के अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, सदस्य स्वरूपसिंह राठौड़ और सरीता पारीक ने की सुनवाई, डॉ सुरेंद्र चौधरी को दोषी मानते हुए दिया आदेश, ₹1,56,350 ईलाज खर्च का तथा ₹10,000 परिवाद खर्च का मानसिक , शारीरिक कष्ट का ₹2,00,000 मुआवजा देने का आदेश, समय पर राशि नहीं दी जाती है, तो 9% वार्षिक ब्याज भी देना होगा.
Rajasthan Live News: सदन की मेज पर दो अधिसूचनाएं रखी जाएगी
जयपुर, विधानसभा का बजट सत्र, सदन की मेज पर दो अधिसूचनाएं रखी जाएगी, वित्त मंत्री उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कर विभाग की दो अधिसूचनाओं को सदन की मेज पर रखेगी, राजस्थान माल और सेवा कर नियम 2017 में संशोधन से संबंधित है, अधिसूचना प्राक्कलन समिति के सभापति श्री चंद्र कृपलानी समिति की सिफारिश की प्रतिवेदन रखेंगे, याचिका समिति के सभापति हमीर सिंह भायल राजस्व साहित्य शासन शिक्षा महिला बाल विकास से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के प्रतिवेदन सदन पर रखेंगे, विधायक कालीचरण सराफ करतारपुर नाले पर दिल्ली रेलवे लाइन के समीप कृष्णा नगर को जोड़ने वाली पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में याचिका रखेंगे, बाबू सिंह राठौड़ शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पर ईडब्ल्यूएस छात्रावास खोलने के संबंध में याचिका पेश करेंगे, विधायक अमित चाचा नोहर फीडर अमर सिंह ब्रांच एवं रस लाना वितरिका नहरों के जर्जर क्षतिग्रस्त खालों के पुनर्निर्माण करवाने के संबंध में याचिका रखेंगे.
Rajasthan Live News: सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही, मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से संबंधित विभाग, चिकित्सा विभाग,खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, पशुपालन एवं डेयरी,वन विभाग से संबंधित होंगे सवाल-जवाब.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.