Rajasthan Live News: सदन में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. कृषि , उद्योग,शिक्षा ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व समेत कई विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही गृह और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर भी बात होगी.
Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी बाजार बंद का मामला. व्यापारी नागा वाले बालाजी मंदिर परिसर में हुए एकत्रित. थानाधिकारी पवन चौबे ने व्यापारियों से की समझाइश. व्यापारियों ने रखी कस्बेवासियों के हित की विभिन्न मांगे. थानाधिकारी अब उच्च अधिकारियों को करवायेंगे अवगत. व्यापारियों का कहना है कि - मांगे नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन बाजार रखेंगे बंद.
Rajasthan Live News: सिवेरा गाँव में झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर चिकित्सा विभाग की कार्यवाही. हालांकि मौके से फर्जी झोलाछाप डॉक्टर हुआ फरार. मेडिकल कि आड़ में चला रहा था क्लीनिक. मौके से इलाज करने के कई उपकरण सहित भारी मात्रा में मिला संक्रमित बायोंवेस्ट. मेडिकल कि जांच पड़ताल और आवश्यक कार्रवाई हेतु टीम DI सिरोही कों करेगी सूचित. वहीं टीम ने क्लीनिक को सील करके स्थानीय चिकित्सा अधिकारी को क्लीनिक संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज करवाने के दिये सख्त निर्देश.
Rajasthan Live News: खान विभाग द्वारा अवैध बजरी परिवहन पर आज तड़के औचक कार्रवाई. बिना नंबर के 2 डंपर 1 ट्रेलर सहित तीन वाहन किए जब्त. 15 लाख से अधिक का लगाया गया जुर्माना. एक सप्ताह में 3 जेसीबी, 1 कंप्रेसर, डंपर ट्रेलर, ट्रॉली सहित 28 वाहन जब्त. जयपुर के आसलपुर में की गई कार्रवाई. अधीक्षण खनि अभियंता एनएस शक्तावत एवं अधीक्षण खनि अभियंता सतर्कता प्रताप मीणा के निर्देशन में कार्रवाई. एमई जयपुर श्याम कापड़ी की टीम ने एक सप्ताह में 28 वाहन जब्त किए.
Rajasthan Live News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे लाखों की ठगी. ओम प्रकाश ने कराया करधनी थाने में मामला दर्ज. सुनील और अनीता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला. ऑनलाइन ट्रेडिंग और क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर 60 लाख रुपए ठगने के लगाए आरोप. मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
Rajasthan Live News: RUHS में छात्रों का प्रदर्शन! एक नोटिफिकेशन से छात्रों लगा बड़ा झटका. नर्सिंग पैरामेडिकल डिग्री कोर्स के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को झटका. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब इन कोर्स के लिए एडमिशन NEET के जरिए करने का फैसला किया. ये आदेश नीट के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख से 7 दिन पहले निकाला. प्रदर्शनकारी छात्र धमेन्द्र का कहना- इस आदेश के बाद अब स्टूडेंट्स नीट के स्तर की तैयारी भी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि 6 मार्च से 12वीं बोर्ड के एग्जाम शुरू होने हैं. वहीं NEET का एग्जाम होने के लिए भी अब केवल 2 माह का ही समय बचा. ऐसे में इन बच्चों के पास NEET स्तर की तैयारी करने का समय नहीं. अब स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर इस नियम को अगले सत्र 2026-27 से लागू करने की मांग की है. फिलहाल फैसले के विरोध में छात्र कर रहे जमकर नारेबाजी.
Rajasthan Live News: 13 वर्षीय बालिका नें कि आत्महत्या. घर के पास पशुघर में फांसी का फंदा लगाकर दी जान. सल्लोपाट थाना क्षेत्र के गमीरपुरा गांव का मामला. पुलिस नें बालिका के शव को मोर्चेरी में रखवाया. पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौपा.
Rajasthan Live News: राजीविका से जुड़ी महिलाओं ने चिड़ावा पंचायत समिति में किया जोरदार हंगामा. 24 पंचायतों की राजीविका से जुड़ी महिलाएं पहुंची पंचायत समिति ब्लॉक. परियोजना प्रबंधक रेणुका कुमारी पर लगाए गंभीर आरोप. रिश्वत मांगने, फर्जी हस्ताक्षर करने, डराने के लिए नोटिस निकालने, चहेतों को लाभ पहुंचाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए बीडिओ अनिषा बिजारणिया ने सुनी ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं.
Rajasthan Live News: मीटर रीडिंग के दौरान लाइनमैन पर जानलेवा हमला करने का मामला आया सामने. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करेड़ा थाने में पहुंचकर करवाया मामला दर्ज. 2 मार्च रविवार को लाइनमैन गणेश कुमार मीटर की रीडिंग लेने पहुंचा था, नारेली ग्राम पंचायत के तीखी का बाडिया गांव का है मामला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू. करेड़ा थाने के बाहर विद्युत कर्मियों ने एकत्रित होकर जताया विरोध.
Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी व्यापार मंडल अध्यक्ष का आहवान अध्यक्ष सोनू जोशी ने जारी किया विडियो खाटू कस्बा अनिश्चित काल बंद का किया आह्वान पुलिस और प्रशासन पर लगाए लोगो को परेशान करने के आरोप कहा व्यवस्था के नाम पर खाटू को बना दिया है तिहाड़ जेल लोग घरों के कैद होकर रह गए एक जुटता से विरोध का किया आह्वान.
Rajasthan Live News: सीयूराज का 17वां स्थापना दिवस आज. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मना रहा. मुख्य अतिथि प्रो. डी. पी. सिंह (पूर्व अध्यक्ष, यूजीसी) और अध्यक्षता कुलपति प्रो. आनंद भालेराव कर रहे है कार्यक्रम में पद्मश्री बैजनाथ महाराज, बेगम बतूल और शीन काफ़ निज़ाम को जीवन साधना गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित. विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और शोधकर्ता को मिला पुरस्कार इस दौरान अपने संबोधन में कुलपति ने विश्वविद्यालय को शिक्षा और शोध का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
Rajasthan Live News: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अशोक उद्यान पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत. पायलट बोले- डॉ किरोड़ी मंत्री है या नहीं किसी को नहीं पता. सरकार उन्हें ना काम दे रही ना करवा रही. प्रदेश में एक बड़ा कंफ्यूज मैसेज जा रहा है. पायलट ने कहा राजनीति में शब्दों को सोच समझकर उपयोग करना चाहिए. पायलट ने कहा सरकार ने अपना 1 साल गवाया, पहले साल बहुत महत्वपूर्ण होता है.
Rajasthan Live News: रोडवेज बस में ड्रग्स की तस्करी! राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस में बरामद हुई ड्रग्स. चालक किशोर सिंह के पास से जब्त की गई स्मैक. सिंधी कैंप थाना पुलिस में रात में की गई आरोपी से पूछताछ. चूरू डिपो की बस देर रात आई थी जयपुर. अनुबंधित चालक किशोर सिंह से पुलिस कर रही है पूछताछ. बनीपार्क थानाधिकारी कर रहे मामले की जांच. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी से 125 ग्राम स्मैक हुई बरामद. अनुबंधित बसें रोडवेज की छवि में लगा रही धब्बा.
Rajasthan Live News: 12वां क्षेत्रीय 3 आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का हुआ उद्घाटन. उद्घाटन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का संबोधन. हमारे संसाधनों का संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी. ऊर्जा की खपत कम कर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा. ग्रीन बजट पेश करने वाला पहला राज्य राजस्थान. साथ ही प्रदेश के मुखिया ने भारत सरकार, जापान सरकार सहित तमाम आयोजकों का जताया आभार.
Rajasthan Live News: राजा पार्क में रविवार से वन–वे व्यवस्था लागू करने का मामला
जयपुर, राजा पार्क में रविवार से वन–वे व्यवस्था लागू करने का मामला, स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने किया जयपुर ट्रेफिक पुलिस की पहल का स्वागत, राजा पार्क बाजार से पंचवटी सर्किल तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक लागू की गई है वन–वे व्यवस्था, अभी फिलहाल प्रायोगिक तौर पर लागू की गई है वन–वे व्यवस्था, जहां शाम के वक्त लगा रहता था जाम, वहां वन–वे व्यवस्था लागू करने के बाद निर्बाध चलता रहा ट्रैफिक, शहर के कुछ अन्य इलाकों में भी इसी तरह से जयपुर ट्रेफिक पुलिस करेगी प्रयोग.
Rajasthan Live News: 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की शुरुआत
12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की शुरुआत, 9 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा इसका शुभारंभ, प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में होगा शुभारंभ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन, भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम, नीति आयोग, भारत सरकार से ओर सभी राज्यों से डेलीगेट्स यहां आयेंगे, सरकारी के साथ इंडस्ट्रीज, स्टार्टअप्स भी इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे, 120 करीब नेशनल इंटरनेशनल स्पीकर्स होंगे शामिल, साथ ही 500 डेलीगेट्स भी होंगे शामिल, जो कल्चरल साइट्स को भी करेंगे विजिट RRR ( reduce, reuse, recycle) पर फोकस.
Rajasthan Live News: विधानसभा कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्न काल के साथ शुरू होगी
विधानसभा कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्न काल के साथ शुरू होगी, विधानसभा के कार्यवाही विधानसभा में दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, विधायक गुरबीर सिंह ड्रग विभाग में अनियमितताओं से अनाधिकृत दवा विक्रेताओं की बिक्री एवं मेडिकेटेड नशे की समस्या के संबंध में करेंगे ध्यान आकर्षित, विधायक रविंद्र सिंह भाटी प्रदेश की सरकारी स्कूलों में कार्यरत कुक कम हेल्पर के मानदेय के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित.
Rajasthan Live News: विधायकों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली
विधानसभा के प्रमुख सचिव 15वीं विधानसभा के छठे सत्र में पारित विधेयक सदन की मेज पर रखेंगे, इन विधायकों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार तक सात वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर दो वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मैच में रखेंगे, किशनपोल विधायक सीवर लाइव कार्य डालने में हो रही अनियमित को लेकर याचिका रखेंगे.
Rajasthan Live News: विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा
जयपुर, विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा, गृह और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर रखेंगे विचार, चर्चा के बाद अनुदान मांगों को किया जाएगा पारित.
Rajasthan Live News: सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही. कृषि , उद्योग,शिक्षा ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजस्व, ऊर्जा,सहकारिता और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग से संबंधितों के सवाल-जवाब.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.