Rajasthan Live News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में. 'ना–पक्ष लॉबी' में होगी बैठक. तकरीबन 4:20 बजे तक शुरू होगी बैठक. 4 बजे का रखा गया था बैठक का समय. पीसीसी चीफ गोविंद दोसा उप नेता रामकेश मीणा कई विधायक पहुंचे. कांग्रेस के कुछ और विधायक भी पहुंच रहे विधानसभा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी बैठक. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सचिवालय सहित कई स्थानों पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. सचिवालय में सुबह 10:30 बजे शहीद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की आज से शुरुआत हो गई है, जिसमें कवि, लेखक, गायक और साहित्य से जुड़ी कई प्रमुख हसितयां शामिल हुए.
Rajasthan Live News: देश के 20 जिलों में 5888 गांव अभावग्रस्त घोषित. खरीफ फसलों की कलैक्टर्स द्वारा करवाई गिरदावरी. गिरदावरी के आधार पर रिपोर्ट के अनुसार 20 जिलों के 5888 गांव अभावग्रस्त. इन गांवों में फसलों में बाढ़ से 33 प्रतिशत व अधिक खराबा. आपदा प्रबंधन संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने बताया बूंदी के 486, नागौर के 67, धौलपुर के 58, झालावाड के 61, सवाईमाधोपुर के 2, बारां के 1, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, बीकानेर के 45, बांसवाडा के 817, बालोतरा के 10, फलोदी के 207, पाली-155, हनुमानगढ़-49, डीग के 258,जोधपुर के 262 , ब्यावर के 626, भीलवाडा के 564 गांव शामिल.
Rajasthan Live News: डॉ. रक्षा भंडारी के जिम्मे होंगी सिरोही भाजपा के जिला अध्यक्ष की कमान, उनके नाम पर लगी मोहर भाजपा कि बैठक में हुआ फैसला, कई दिनों से जिलाध्यक्ष के पद को लेकर चल रहीं कशमकश आज भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव कि पूर्ण हुई प्रकिया 15 दावेदारों नें पेश कि थी दावेदारी.
Rajasthan Live News: PHED में ED,CBI,ACB के बाद अब SOG की एंट्री, PHED JEN भर्ती 2022 से जुड़ी बड़ी खबर, जलदाय विभाग के 24 इंजीनियर्स की नियुक्तियां रद्द, जलदाय विभाग में 2022 के JEN जांच के घेरे में, दस्तावेज जांच के लिए जलदाय विभाग ने गठित की कमेटी, 2 महीने में संदिग्ध JEN की सूची SOG को सौपेगी कमेटी.
Rajasthan Live News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में. 'ना–पक्ष लॉबी' में होगी बैठक. तकरीबन 4:20 बजे तक शुरू होगी बैठक. 4 बजे का रखा गया था बैठक का समय. पीसीसी चीफ गोविंद दोसा उप नेता रामकेश मीणा कई विधायक पहुंचे. कांग्रेस के कुछ और विधायक भी पहुंच रहे विधानसभा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी बैठक.
Rajasthan Live News: NDRF का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित, छात्राओं को सिखाया आपदाकालीन परिस्थितियों से निपटने का हूनर, भूकंप, बाढ़, आगजनी, दुर्घटना, सर्पदंश, हृदयाघात की स्थिति में दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण, पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, NDRF के निरीक्षक कृष्ण कुमार ने दिया प्रशिक्षण, NDRF राजस्थान के प्रभारी योगेश मीणा के निर्देशन में हुआ आयोजन
Rajasthan Live News: नांदिया प्रभावती में हिरण के शिकार को लेकर लोगों ने रास्ता रोका, भोपालगढ़ कुचेरा बनाड़ स्टेट हाइवे हुआ बंद, विश्नोई समाज के लोग हिरण के साथ धरने पर बैठे, महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई, बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद, भोपालगढ़ पुलिस व वन विभाग भी मौके पर पहुंचे, रास्ते को खुलवाने की पुलिस कर रही समझाइश, वन्य जीव प्रेमियों में भारी आक्रोश.
Rajasthan Live News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह. डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा, मंत्रालय द्वारा एक डेटाबेस बनाया जा रहा है. जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, हादसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा. प्रत्येक नागरिक को यातायात नियमों के पालन की जिम्मेदारी निभानी होगी. हमारा लक्ष्य अगले 5 वर्ष में हादसों में मौतों में कमी लाना है. परिवहन विभाग ने राज्य में 10 वर्ष की कार्य योजना बनाई है. दुर्घटना होने पर हम घायलों की मदद की जिम्मेदारी निभाएं. CM ने सभी विभागों की संयुक्त टीम बना जिम्मेदारी तय की.
Rajasthan Live News: पाली सुभाष सदर थाना पुलिस की कारवाही, रात को नाकाबंदी के दौरान युवक से 561 ग्राम एमडी की बरामद, राजसमंद से आरही रोडवेज बस की तलाशी में एक संदिग्ध युवक के पास पार्सल पकड़ा ,बाजार कीमत 60 लाख रुपए, युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Rajasthan Live News: ठाकुर जी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी, अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम,करीब 10 साल पहले ठाकुर जी के मंदिर में बाल गोपाल की मूर्ति को किया गया था स्थापित,नालोट में ठाकुर जी मंदिर में हुई चोरी की वारदात,मंदिर पुजारी राजू शर्मा ने दी जानकारी.
Rajasthan Live News: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक कल आएंगे जयपुर. कल सुबह 10 बजे दिल्ली से विशेष विमान से आएंगे जयपुर. जयपुर में प्राइवेट रखा है उनका शेड्यूल. 1 फरवरी को शाम 5:30 बजे जयपुर से होंगे मुम्बई रवाना.
Rajasthan Live News: पीसीसी में सर्वधर्म सभा का आयोजन. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत पार्टी नेता–कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.
Rajasthan Live News: भरतपुर: गहनौली थाना इलाके में हुआ भीषण सड़क हादसा, भरतपुर धौलपुर नेशनल हाईवे पर गांव जंगी नगला के पास तीन ट्रक आपस में टकराए, जिसमें एक तेल टैंकर भी शामिल, एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, सूचना मिलने पर गहनौली थाना पुलिस पहुंची मौके पर.
Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का जन्मदिन आज मोबाईल और सोश्यल मीडिया समेत जन्मदिन की बधाईयां विद्याधर नगर विस क्षेत्र के जन्मोत्सव प्रस्तावित कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे बियानी कॉलेज में रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे पापड के हनुमान मंदिर के पास किट वितरण सुबह 10:30 बजे विद्याधर नगर युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे वीकेआई एसोसिएशन भवन में रक्तदान शिविर डिप्टी सीएम सुबह 11:20 बजे सर्वेश्वर मंदिर से महाकुंभ बस यात्रा रवाना दोपहर 12:05 बजे वार्ड—6 4C कॉलोनी में रक्तदान शिविर दोपहर 12:45 बजे 16 नम्बर सिविल लाइंस पर लोगों से मुलाकात
Rajasthan Live News: JLF 2025 का आज से आग़ाज़ अगले 5 दिन साहित्य,कला,संगीत का भव्य संगम 300 से ज़्यादा वक्ता देश दुनिया के मुद्दों पर करेंगे चर्चा उद्घाटन समारोह में नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल, संजॉय के. रॉय देंगे स्वागत भाषण इसके बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक वेंकी रामाकृष्णन देंगे व्याख्यान 'आर्ट्स और साइंस के बीच की दूरी को पाटने' के विषय पर देंगे व्याख्यान सुबह 9:50 बजे से 10:50 बजे तक फ्रंट लॉन में उद्घाटन व्याख्यान देंगे
"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन "
बापू का जीवन सत्य, अहिंसा और सद्भाव का प्रतीक है। उनके विचार हमें न्याय, समानता और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। आइए, उनके आदर्शों को अपनाकर एक सशक्त, शांतिपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण करें।… pic.twitter.com/pxxjXTDRjC
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) January 30, 2025
Rajasthan Live News: सरमथुरा , धौलपुर - आँगई पुलिस ने अवैध खनन मामले में फरार वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार , आरोपी पिछले दिनों अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर हो गया था फरार , आरोपी मजीद तेली गेंदापुरा सनौरा गांव का हैं निवासी , आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
Rajasthan Live News: बसेड़ी,धौलपुर: यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों के खिलाफ बसेड़ी पुलिस की कार्रवाई करीब 78 दोपहिया एवं चौपहिया वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में की कार्रवाई, पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों के किए चालान, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट एवं गलत साइट चलने वाले वाहनों पर की गई कार्रवाई बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व मे लेवडापुरा चौकी इंचार्ज गोपालराम मीणा व जारगा चौकी इंचार्ज रामवकील के द्वारा की गई कार्यवाही
Rajasthan Live News: शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पहुंची जयपुर 9 देशों के 57 पर्यटकों के साथ पहुंची जयपुर अमेरिका के 32, ब्रिटेन के 6, कनाडा के 3, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के 2-2, वियतनाम और जर्मनी के एक-एक और भारत के 9 पर्यटक 27 अमेरिका के पर्यटक जयपुर से शाही ट्रेन में होंगे शामिल गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का फूल मालाओं से स्वागत पैलेस ऑन व्हील्स पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहुंची जयपुर
Rajasthan Live News: जयपुर शहीद दिवस आज। सायरन की आवाज के साथ शुरू होगा दो मिनट का मौन। पहला सायरन सुबह 10 बजकर 59 मिनिट 15 सैकण्ड पर बजेगा। दो मिनिट बाद दूसरा सायरन 11.02 मिनट पर मौन समाप्ति के लिए बजेगा।
Rajasthan Live News: बीजेपी में बस्सी मंडल अध्यक्ष को फिर किया बहाल शिकायत पर मंडल चुनाव निरस्त, सुनवाई के बाद फिर बहल बस्सी मंडल अध्यक्ष श्रवण मीणा के चयन पर हुई थी शिकाया उम्र से अधिक से की शिकायत पर किया था चुनाव निरस्त इसके बाद नेताओं के दखल के बाद फिर अपील कर लिया गया फैसला अपील समिति में अपने ही फैसले को निरस्त कर श्रवण मीणा को किया बहाल
Rajasthan Live News: सीकर नीम का थाना जिला बहाली की मांग चार स्थानों पर आज चक्का जाम का एलान मुख्य सिरोही बाईपास तिराहा पर लगाया जाएगा जाम भूदोली बाईपास तिराहा, जीर की चौकी, मावंडा में लगाया किया जाएगा चक्का जाम पुलिस जाब्ता भी किया गया है तैनात
Rajasthan Live News: नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली की मांग, नीम का थाना में आज चक्का जाम का आह्वान, सिरोही बाईपास पर किया जाएगा चक्का जाम, नीम का थाना के बाजार भी रहेंगे बंद, निजी स्कूल क्रेशर और माइनिंग भी रहेगी बंद, युवा शक्ति मैदान में संगठन की ओर से किया गया है ऐलान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन ने डयूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त जगह जगह पुलिस जाब्ता तैनात
Rajasthan Live News: जोधपुर के लाल, हवलदार श्रवण सियाग ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है. उनकी अद्वितीय वीरता, राष्ट्रभक्ति और साहस को हमेशा याद किया जाएगा. अमर शहीद का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बोरानाडा में 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा. उनकी शहादत को सलाम!
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.