trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12623038
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: विधानसभा के 'ना–पक्ष लॉबी' में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, PCC चीफ डोटासरा समेत पहुंचे कई विधायक

Rajasthan Live News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में. 'ना–पक्ष लॉबी' में होगी बैठक. तकरीबन 4:20 बजे तक शुरू होगी बैठक. 4 बजे का रखा गया था बैठक का समय. पीसीसी चीफ गोविंद दोसा उप नेता रामकेश मीणा कई विधायक पहुंचे. कांग्रेस के कुछ और विधायक भी पहुंच रहे विधानसभा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी बैठक.
 

Advertisement
Rajasthan Live News: विधानसभा के 'ना–पक्ष लॉबी' में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, PCC चीफ डोटासरा समेत पहुंचे कई विधायक
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Jan 30, 2025, 06:58 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में. 'ना–पक्ष लॉबी' में होगी बैठक. तकरीबन 4:20 बजे तक शुरू होगी बैठक. 4 बजे का रखा गया था बैठक का समय. पीसीसी चीफ गोविंद दोसा उप नेता रामकेश मीणा कई विधायक पहुंचे. कांग्रेस के कुछ और विधायक भी पहुंच रहे विधानसभा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी बैठक. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सचिवालय सहित कई स्थानों पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. सचिवालय में सुबह 10:30 बजे शहीद दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की आज से शुरुआत हो गई है, जिसमें कवि, लेखक, गायक और साहित्य से जुड़ी कई प्रमुख हसितयां शामिल हुए. 

 

Read More
{}{}