Rajasthan News: जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हो सकते हैं शामिल, कल सुबह 10 बजे से 10:50 तक सुधा मूर्ति और अक्षता मूर्ति का होगा सेशन, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति अपनी मां सुधा मूर्ति से करेंगी बातचीत, संभावना है कि ऋषि सुनक भी इसी सेशन में होंगे शामिल.
Rajasthan Live News: विधानसभा से गैर हाजिरी की चर्चा! दो पूर्व मुख्यमंत्री सत्र के पहले दिन नहीं पहुंचे सदन में. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गई थी कुंभ में. तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत थे मुंबई. ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे गहलोत. आज दो मंत्री भी सदन से रहे गैर हाजिर. मंत्री सुमित गोदारा और ओटाराम देवासी रहे नदारद. बजट सत्र के पहले दिन नहीं दिखे दोनों मंत्री. सत्र के पहले दिन दो भगवाधारी विधायक भी रहे गैर हाजिर. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी और तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ रहे अनुपस्थित.
Rajasthan Live News: आमेर में मंसूरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 फरवरी को, सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज होगी बैठक. राजावाटी एव अगवारा जिला के मंसूरी समाज का दूसरा विवाह सम्मेलन, आमेर स्थित ग्रैंड वैली मैरिज गार्डन कुंडा में होगा आयोजित, 41 जोड़े बंधेंगे निकाह के बंधन में, सम्मेलन में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी समाज के लोग शामिल होंगे, तैयारीयो को लेकर दिया जा रहा अंतिम रूप, कमेटी अध्यक्ष हाजी अकबर मंसूरी ने दी जानकारी.
Rajasthan Live News: स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल, शांतिपूर्वक चली सदन की बैठक. विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन. शांतिपूर्ण रही 16 वीं विधानसभा की शुरूआत. मुकेश भाकर का निलम्बन खत्म होने के साथ शुरूआत. लेकिन कल स्पीकर देवनानी ने दे दिए थे विपक्ष को संकेत. स्पीकर ने कल निलम्बित विधायक भाकर को घर बुलाया. कल ही विधायक दल के बाद स्पीकर से भी मिले कांग्रेस नेता. नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ के साथ नेता मिले स्पीकर से. उस दौरान स्पीकर ने सभी से की अपील. कहा - सदन का समय शांति से चर्चा में लें काम. इस पर बनी सहमति और आज खत्म हुआ निलम्बन. सर्वदलीय बैठक में भी स्पीकर ने किया था आग्रह. सदन को सुचारू चलाने के लिए सभी से किया था आग्रह.
Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने वास्तु विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर किए कुछ बदलाव ख़ास तौर पर विधानसभा में एंट्री के लिए अब पूर्वी द्वार और एग्ज़िट के लिए पश्चिमी द्वार तय किया गया है. विधानसभा के भीतर कलर बदलने से लेकर कुछ दूसरे प्रावधान भी किए गए हैं. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन में कहा कि उनकी कोशिश है कि पिछले कुछ सालों से चला रहा मिथक टूटे. सत्र में आने वाले 4 सालों में सभी 200 सदस्य एक साथ उपस्थित रहे. इसके लिए आने वाले दिनों में और भी कुछ ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे किए जाएंगे. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में सदन में एक साथ दो सौ विधान सभा सदस्यों की उपस्थिति नहीं हो पा रही है. इसके लिए विधानसभा के भवन में वास्तुदोष वजह बताया जा रहा है. सदन में समय समय पर ये मुद्दा उठता रहा है. वर्तमान में राजस्थान विधानसभा के सभी दो सौ सदस्य चुनकर आए हैं.
Rajasthan Live News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान सरकार बनने के बाद जिलों को समाप्त करने की प्रक्रिया हुई तब भी मैंने कहा था जिलों में जो संशोधन करना है व्यापक मापदंड बना कर किये जाएँ, मापदंड के बिना जनता स्वीकार नहीं करती है. मनमानी करके जिले समाप्त किए गए, संभाग को समाप्त किया गया राजनीती की गई है। प्रदेश में जगह-जगह पर विरोध हुआ हो रहा है, सरकार को उनका जवाब देना पड़ेगा भाषण देने से. संख्या बल देने से. विपक्ष की आवाज को दबाने से कुछ नहीं होगा.
Rajasthan Live News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान यह विधानसभा है... यहां पर सवालों का जवाब देना पड़ेगा.. विशेष रूप से रोजगार से संबंधित मुद्दों पर सरकार ने चार लाख रोजगार देने का संकल्प लिया था धरातल पर उस संकल्प का क्या हुआ है, वह सब जानते हैं जो विकास कांग्रेस के राज में हुआ था उसके पास तक का भी विकास नहीं कर पाई है. कल केंद्र का बजट आएगा.. पिछले बजट में जो इस बारे में भी कहता हूं राज्य सरकार को केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए मांग रखनी पड़ेगी. पीने के पानी का, तेल का नेशनल प्रोजेक्ट की मांग केंद्र सरकार से रखनी चाहिए एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद प्रदेश के लिए कोई काम नहीं हो रहे हैं.
Rajasthan Live News: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान मुकेश भाकर का निलंबन समाप्त किया है. हम इसका स्वागत करते हैं, सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का लिखा हुआ होता है, वह पढ़ कर सुनाते हैं उस पर चर्चा होगी सवालों के जवाब सरकार को देने होंगे. प्रदेश में जो हालात है कानून, जिलों को समाप्त करने का उन सब मुद्दों को लेकर सरकार को जवाब देना पड़ेगा, जनता से जुड़े मुद्दों को हम सब सदन में उठाएंगे पहली बार के विधायकों को बोलने का मौका दिया जाना चाहिए.
Rajasthan Live News: PCC अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का राज्यपाल अभिभाषण को लेकर बयान सरकार ने राज्यपाल से अपनी पीठ थपथपाई है, प्रदेश में बजरी सहित कई माफिया कम कर रहे हैं. ERCP, PKC को लेकर एक भी पैसा नहीं दिया केवल बात कर रहे हैं.
Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान कहा- प्रदेश में अलग-अलग प्रकार के माफिया पनप गए हैं. यह माफिया जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को खाने का काम कर रहे हैं, मदन दिलावर से सारे तरह के बयान करवा लो लेकिन शिक्षा के बारे में नहीं बोलते हैं, जूली ने कहा पहली बार 200 विधायक है भगवान की मर्जी है सारे लोग नहीं रह पाते समय रहे सदन में जीत कर आए पूरे रहें इसको धारण भी कह सकते हैं कि जो धरती पर आ गया उसको जाना ही है सालों से देख रहा हूं हर बार टोटके होते हैं लेकिन बात वही की वही रहती है.
Rajasthan Live News: धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार. वर्तमान बजट सत्र में ही रखा जाएगा विधेयक. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले - विधि विरुद्ध धर्म–संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 लाया जाएगा. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में किया विधेयक लाने का ज़िक्र.
Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा सत्र का आगाज मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा 'स्वास्थ्य सही है, कभी भी खराब हो जाए' 'समय मिलावट का है'. 'हां में हां करते जाएंगे, तो रिश्ते लंबे चलेंगे'. 'हां जी के दरबार में ना जी कहेगा वो मरेगा', 'मेरी हां कहने की आदत नहीं है'. 'पांच साल तक विपक्ष की मैने भूमिका निभाई', 'उन मुद्दों के परिणाम नहीं आते हैं तो मुरझा जाता हूं'. 'भ्रष्टाचार, पेपर लीक मामले में कार्रवाई होनी चाहिए'. 'बीसलपुर में सात करोड़ की रोज बजरी निकाली जा रही है' 'ऐसा नहीं होना चाहिए'.
Finance Minister Nirmala Sitharaman tables the Economic Survey 2024-25 in Lok Sabha on the first day of the Budget session of Parliament pic.twitter.com/ZRz6nednkY
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Rajasthan Live News: 1 फरवरी को आएगा 'गारंटी वाला बजट' आम बजट में पीएम मोदी की गारंटी वाली योजनाएं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. लगातार 8वां बजट मोदी 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट होगा पेश बजट में पेश होगा विकसित भारत का विजन, भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य महिला उद्यमियों को महिला वित्त मंत्री से है काफी उम्मीदें. देश में महिला उद्यमिता के विकास पर आधारित होगा बजट फोर्टी वुमन विंग के साथ बजट पूर्व परिचर्चा महिला वित्त मंत्री से है महिला उद्यमियों की विशेष मांग.
President Murmu says, "To ensure health services to all citizens, 1.75 lakh 'Arogyoa Mandir have been established in the country. Looking at the rising number of cancer patients, custom duty on many cancer medicines has been waived off." pic.twitter.com/vvPtBZ5bJu
— ANI (@ANI) January 31, 2025
"India's metro rail network has now crossed the 1000-kilometre milestone. India has the world's third-largest metro network, says President Murmu. pic.twitter.com/VbLDQV2FM3
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Addressing a joint sitting of the Parliament, President Murmu says, "The Udhampur-Srinagar-Baramulla rail link project has been completed and now the country will be connected by railway line from Kashmir to Kanyakumari." pic.twitter.com/2Xjq089jjo
— ANI (@ANI) January 31, 2025
President Murmu says, "My Government is continuously working towards ensuring efficiency in cyber security. Digital fraud, cybercrime and DeepFake are serious challenges to social, financial and national security." pic.twitter.com/kp1qfwdzN2
— ANI (@ANI) January 31, 2025
President Murmu says, "Today, India is making its presence felt as a major global player in the field of digital technology...Developed nations of the world are also impressed with the success of India's UPI transactions system...My Government has used digital technology as a… pic.twitter.com/1KaaGuZDp7
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Rajasthan Live News: विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा पेपर लीक से विद्यार्थियों का भरोसा उठ गया था. पेपर लीक माफिया पर अंकुश लगाया गया है, हमारी सरकार युवाओं के भरोसे पर खरी उतरी है. पूर्व सरकार में पेपर लीक के दर्ज मामलों में 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवाओं में हताशा छा गई थी, वर्तमान सरकार ने से दूर किया, वर्ष 2025 के दौरान 81000 पदों पर भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया. यह राज्य सरकार के ठोस निर्णय की परिणति का नतीजा है, 59236 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी है. हमारी सरकार के प्रयासों से लंबे समय बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भारती की राह खुली है, हमारी सरकार की कोशिश है प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिले. इससे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सके, प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं. निजी क्षेत्र में जोधपुर में दो कोटा में एक नया मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है, इससे 850 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सा शिक्षा में रिक्त पदों को भरने का कार्य प्राथमिकता से किया है.
President Murmu says. "Our aim is to make India a global innovation powerhouse...In the area of artificial intelligence, India AI Mission has been started." pic.twitter.com/p62NNZrKTN
— ANI (@ANI) January 31, 2025
President Murmu says. "Our aim is to make India a global innovation powerhouse...In the area of artificial intelligence, India AI Mission has been started." pic.twitter.com/p62NNZrKTN
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Rajasthan Live News: विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा सरकार राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रही है. किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली देने की प्रतिबद्धता है. उसके लिए कुसुम योजना को अपने स्तर पर उतरने के लिए गतिविधि जा रही है, किसान जमीन पर सोर ऊर्जा संयंत्र लगाकर अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता भी बना रहे हैं. राज्य में कुल उत्पादन क्षमता में वर्तमान सरकार समय में 2180 मेगावाट में वृद्धि की गई है.
Addressing a joint session of Parliament, President Murmu says, "It is a matter of great pride for the Parliament that today women in large numbers are flying fighter aircraft, joining Police and also leading corporates in the country...Our daughters are making the country proud… pic.twitter.com/R5HeWykVFj
— ANI (@ANI) January 31, 2025
Rajasthan Live News: विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा हर घर तक जल पहुंचाना है पूर्व सरकार के समय हर घर जल योजना में घोटाले हुए. हमारी सरकार अब इस योजना को लागू करने में जुटी हुई है वर्तमान सरकार ने नर्मदा आधारित दो परियोजना, जोधपुर में फलोदी में इंदिरा गांधी योजना पर आधारित योजना शुरू की है, तामलोर में 800 किमी दूर से सरदार सरोवर से पानी लाया गया है. इस दौरान राज्यपाल के संस्मरण पर कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने सवाल उठाया तो राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि आदिवासी से जुड़ा हुआ विषय मेरे पास है इसलिए मैं इसे बताऊंगा.
Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण हमारी सरकार वादों पर नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है. ERCP योजना को पूर्व मुख्यमंत्री की सरकार ने पूर्वी इलाके को सर सब्ज़ बनाने की नियम राखी पूर्व कांग्रेस सरकार में इस परियोजना को लटकाए रखा. हमारी सरकार ने PKC के नाम काम शुरू किया पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में परियोजना का मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट किया गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए संकल्पित है नोनेरा बांध को पूरा कर लिया गया है, यह बांध इस परियोजना की दिशा में नींव का पत्थर साबित होगा सीकर चुरु झुन्झनू जिलों के लिए यमुना का पानी लाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं जल संचय और संरक्षण की परंपरा राजस्थान में हमेशा से रही है गिरते भूजल की रोकथाम के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन योजना शुरू की गई है.
Rajasthan Live News: विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण. राज्य सरकार ने एकात्म मानववाद की अवधारणा को आत्मसात किया. सरकार ने 1 वर्ष में प्रदेश के समग्र विकास के लिए दूरगामी निर्णय लिए गए हैं. कार्यकाल के पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान का आयोजन कर विकसित राजस्थान की नींव रखी. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी
Rajasthan Live News: विधानसभा सत्र आज से शुरू होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी शुरुआत. पहली बार राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण होगा. सुबह 10.55 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे विधानसभा पहुंचेंगे, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सुबह 10.50 बजे राजभवन से रवाना होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सीएस सुधांश पंत अगवानी करेंगे. राज्यपाल को परम्परा के अनुसार विधानसभा परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण की शुरूआत होगी.
Rajasthan Live News: दिल्ली संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं पीएम मोदी. आज बजट सत्र की शुरूआत में समृद्धी की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. सिद्धिबुद्धिप्रदे देवी भुक्तिमुक्तिप्रदायिनी. मंत्रमूर्ते सदा देवी महालक्ष्मी नमोऽस्तुते. मैं माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि गरीब मध्यम वर्ग पर विशेष कृपा रखें. देश की जनता ने तीसरी बार मुझे दायित्व दिया है. तीसरे कार्यकाल के लिए यह पहला पूर्ण बजट है. 2047 में आज़ादी के जब 100 साल पूरे होंगे तो ये बजट विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा देगा. हमारे गणतंत्र के 75 साल पूरे हुए जो हर एक देशवासी के लिए गौरवपूर्ण रहे.
Rajasthan Live News: विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसकी शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी. यह उनका पहला अभिभाषण होगा, जो सुबह 10.55 बजे शुरू होगा. राज्यपाल सुबह 10.50 बजे राजभवन से विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और सीएस सुधांश पंत द्वारा अगवानी की जाएगी. राज्यपाल को परम्परा के अनुसार विधानसभा परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
Rajasthan Live News: रामगढ़ (अलवर) बगड़ तिराहा थाना अंतर्गत 48 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी. पाली गांव में चोरों ने लाइसेंसी बंदूक समेत लाखों के जेवर उड़ाए. परिवार सोता रहा. बदमाश और चोर मस्त ,पुलिस पस्त. बगड़ थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त हुई फेल.
Rajasthan Live News: करीब एक हफ़्ते बाद रेगिस्तान में फिर लौटा हल्का कोहरा आज सुबह से सर्दी में भी सामान्य इजाफा हुआ बीते कई दिन से तपते दिन और ठंडी रातों का दौर जारी लेकिन, आज लौटे कोहरे ने दिए फिर से सर्दी बढ़ने के संकेत सुबह का तापमान 10 डिग्री के आसपास महसूस किया गया
Rajasthan Live News: सीकर तीन साइबर ठग गिरफ़्तार 27 डेबिट कार्ड 25 आधार 7 पेन कार्ड जब्त लेपटॉप चेक बुक बायो मेट्रिक मशीन भी बरामद बड़वासी के पंकज और रोहित जालौर का कमल गिरफ़्तार उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज भाटीवाड ने दी जानकारी
Rajasthan Live News: सीकर स्वास्थ्य समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में होगी शाम चार बजे बैठक कलक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में होगी बैठक सीएमएचओ डा अशोक महरिया ने दी जानकारी
Rajasthan Live News: सोलहवीं विधान सभा का तीसरा सत्र आज से । राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरूआत। सुबह 11 बजे होगा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का पहला अभिभाषण। सीएम भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी करेंगे राज्यपाल की अगवानी। विधानसभा के सचिव और मुख्य सचिव भी होंगे प्रोटोकॉल में। संसदीय कार्य मन्त्री जोगाराम पटेल भी रहेंगे मौजूद।
Rajasthan Live News: विधायक दल की बैठकों से बड़े चेहरे नदारद! गुरुवार को विधानसभा में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक. तो सीएम हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक. कांग्रेस विधायक दल मीटिंग में नहीं पहुंचे गहलोत–पायलट. अशोक गहलोत मुंबई में ले रहे स्वास्थ्य लाभ. तो सचिन पायलट रहे दिल्ली चुनाव में व्यस्त. उधर बीजेपी की बैठक में नहीं पहुंचे वसुंधरा राजे और डॉ किरोडीलाल मीणा. राजे ने गुरुवार को कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी. तो किरोड़ील मीणा ने भी सदन की बैठकों से मांगी है छुट्टी. स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देकर मांगी छुट्टी. इस बीच सवाईमाधोपुर से आई किरोड़ी की जनसुनवाई की खबर.
Rajasthan Live News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ी खबर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए 2 फरवरी को हो सकता है नामांकन मदन राठौड़ कर सकते हैं 2 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हालांकि फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक रूप से तारीख होना है बाकी संसद सत्र चल रहा है ऐसे में रविवार को छुट्टी होने से किया जा सकता है नामांकन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी इसी प्रकार के संकेत हालांकि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी की ओर से तारीख का होगा ऐलान सूत्रों के अनुसार 10 फरवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाना है
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.