Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू आज सुबह जयपुर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद, मंत्री रिजीजू जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर दरगाह के लिए जाएंगे. अजमेर दरगाह में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की चादर दरगाह में पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर के दौरे पर आ रहे हैं. वह सुबह 10:25 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद 10:30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा के लिए रवाना होंगे. वहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुनः 2:35 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 2:40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
Rajasthan News:
CM भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल का डूंगरपुर दौरा
श्रीराम कथा स्थल पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल
सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की व्यास पीठ की पूजा
सीएम और केंद्रीय मंत्री का किया गया स्वागत
नदियों के संरक्षण के निमित्त श्रीराम कथा का हो रहा आयोजन
Rajasthan Live News: जैसलमेर से बड़ी खबर
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Union Minister of Minority Affairs Kiren Rijiju says, "It is an old tradition of the country to visit the dargah of Gareeb Nawaz during 'Urs. I have got this opportunity to offer the 'chadar' on behalf of PM Modi. PM Modi's message is of harmony and… pic.twitter.com/1FxaXGNNxJ
— ANI (@ANI) January 4, 2025
Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई है. इसके बाद अब वे महफिलखाने से एक नए ऐप की लॉन्चिंग करेंगे. यह ऐप लॉन्चिंग कार्यक्रम अजमेर शरीफ दरगाह के महत्व को और भी बढ़ावा देगा.
Rajasthan Live News: अजमेर से खबर
Rajasthan Live News: अजमेर से खबर ख्वाजा गरीब नवाज का 813 वा उर्स पीएम नरेन्द्र मोदी की चादर कुछ देर मे होंगी दरगाह मे पेश केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे सर्किट हाउस सर्किट हॉउस पर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत, कुछ देर मे दरगाह के लिए होंगे रवाना.
Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने देश में अमन-चैन बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारा सौहार्द बिगड़े. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की पुरानी परंपरा है कि हर एक वर्ग के लोग एक साथ मिलकर आदान-प्रदान करें. उन्होंने गरीब नवाज़ का उदाहरण दिया, जहां सभी के लिए दरवाजे खुले हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख या पारसी हों. उनका यह बयान देश में सामाजिक सौहार्द और एकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है.
Rajasthan Live News: आधी रात में जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान हुए 650 से अधिक यात्री.
दिल्ली से नहीं मिली फ्लाइट को वापसी की क्लीयरेंस...
इस कारण जयपुर में उतार दिए हवाई यात्री.
बीती रात एक चार्टर सहित कुल 12 फ्लाइट हुई थी डायवर्ट.
इनमें से 7 फ्लाइट हुई वापस दिल्ली रवाना.
लेकिन 5 फ्लाइट अभी जयपुर में अटकी हुई.
इंडिगो की भुवनेश्वर-दिल्ली फ्लाइट 6E-2024,
वियत जेट एयर की होचीमिन्ह सिटी से दिल्ली फ्लाइट VJ-895,
स्पाइसजेट की चेन्नई-दिल्ली फ्लाइट SG-458,
स्पाइसजेट की गुवाहाटी-दिल्ली फ्लाइट SG-159 और
बैंकॉक-दिल्ली की चार्टर फ्लाइट जयपुर में अटके हुए.
Rajasthan Live News: ख़्वाज़ा गरीब नवाज का 813वां उर्स आज बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर वीआईपी चादर चढ़ाने का सिलसिला भी जारी है. भारतीय राजनीतिज्ञ और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की चादर दरगाह आस्थाना शरीफ पर पेश की गई. यह चादर दरगाह के गद्दी नशीन ख़ादिम सैय्यद इरफान चिश्ती की सादरत में पेश की गई. इस दौरान देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं. इसके साथ ही बुलंद दरवाजे से ओवैसी का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया.
Rajasthan Live News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद, वे सीधे अजमेर शरीफ दरगाह के लिए रवाना हो गए, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश करेंगे.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर के दौरे पर आ रहे हैं. वह सुबह 10:25 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद 10:30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा के लिए रवाना होंगे. वहां वह स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पुनः 2:35 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 2:40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। दिल्ली में कोहरे के चलते नहीं हो सकी फ्लाइट्स की लैंडिंग। बीती रात एक दर्जन फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट। इंडिगो की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-818, इंडिगो की भुवनेश्वर से दिल्ली फ्लाइट 6E-2024, इंडिगो की नागपुर से दिल्ली फ्लाइट 6E-2652, इंडिगो की मंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-2344, इंडिगो की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट 6E-651, इंडिगो की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट 6E-647, स्पाइसजेट की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट SG-710, स्पाइसजेट की सिलीगुड़ी से दिल्ली फ्लाइट SG-901, स्पाइसजेट की गुवाहाटी से दिल्ली फ्लाइट SG-159, स्पाइसजेट की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट SG-458, इसके अलावा एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी हुई जयपुर डायवर्ट। होचीमिन्ह सिटी से दिल्ली की वियतजेट एयर की फ्लाइट VJ-895 हुई डायवर्ट। बैंकॉक से दिल्ली जा रही एक चार्टर फ्लाइट भी हुई डायवर्ट। रात 12 से 2 बजे तक जयपुर डायवर्ट हुई फ्लाइट्स। करीब 3 घंटे बाद 7 फ्लाइट्स हुई वापस दिल्ली रवाना। 4 फ्लाइट व 1 चार्टर फ्लाइट अभी भी जयपुर में अटके हुए।
Rajasthan Live News: जयपुर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स PM नरेंद्र मोदी की ओर से आज पेश होगी चादर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचें जयपुर एयरपोर्ट भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने किया स्वागत, किरेन रिजिजू जयपुर से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे अजमेर देश में अमन-चैन और खुशहाली की मांगी जाएगी दुआ PM मोदी का बुलंद दरवाजे से पढ़ा जाएगा संदेश
Rajasthan Live News: राजनीतिक और निजी बिजनेस की लड़ाइयों में उलझ गया शिव इलाका निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ आमजनता हाई टेंशन तार बिछाने के मामले में दो गुटों में ठनी एक तरफ ग्रामीण दूसरी तरफ विधायक समर्थक मुआवजे समेत कई मामलों पर तनातनी कायम शिव हड़वा गांव में लग गए हैं आंदोलन के दो तंबू एक में काम करने के समर्थक एक में विरोधी आंदोलन रखें हैं जारी प्रशासन और सरकार के सामने काम शुरू करवाने की बड़ी चुनौती
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज अजमेर दरगाह में ख्वाजा साहब को चादर पेश की जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजीजू जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा. मंत्री रिजीजू जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा पीएम मोदी की चादर को लेकर अजमेर दरगाह के लिए जाएंगे. अजमेर दरगाह में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की चादर ख्वाजा साहब को पेश की जाएगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, विधायक अनीता भदेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
Rajasthan Live News: जयपुर कड़ाके की सर्दी के गिरफ्त में राजधानी ! जयपुर सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप 6 जनवरी तक तेज हवाओं का दौर रहेगा जारी राज्य के ज्यादातर जिलों में लुढ़कता जा रहा पारा मौसम विभाग में अनुसार कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं शीतलहर के साथ कोहरे का भी अलर्ट जारी
Rajasthan Live News: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजीजू आज सुबह जयपुर पहुंचेंगे. वह सुबह 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद, मंत्री रिजीजू जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर अजमेर दरगाह के लिए जाएंगे. अजमेर दरगाह में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री की चादर दरगाह में पेश की जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डूंगरपुर के सागवाड़ा का दौरा करेंगे, जहां वे रामकथा में शामिल होंगे. इसके अलावा, वे स्थानीय लोगों के सहयोग से बनाए गए रिवर फ्रन्ट का जायजा लेंगे. वहीं, अशोक गहलोत और गोविन्द डोटासरा जयपुर में होंगे.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.