trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12631976
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं- धारीवाल

Rajasthan Live News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बोले धारीवाल, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखी बात. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने लगाये सरकार पर आरोप. कहा- आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. धारीवाल बोले- विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल किया प्रतिकार.

Advertisement
Rajasthan live breaking
Rajasthan live breaking
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 05, 2025, 05:27 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बोले धारीवाल, तो मंत्री अविनाश गहलोत ने दिया तत्काल जवाब. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में रखी बात. राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने लगाये सरकार पर आरोप. कहा- आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. धारीवाल बोले- विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल किया प्रतिकार. अविनाश गहलोत बोले- धारीवाल साहब, आप असत्य बोल रहे हैं. दिसंबर तक पेंशन सभी को दी जा चुकी है. इस पर धारीवाल ने भी की अपनी बात रखने की कोशिश. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी इस बहस में कूदे. कहा - समय आए जब आप अपनी बात रखिएगा. जूली और अविनाश गहलोत में हुई हल्की नोंक–झोंक. अभिभाषण पर बहस के दौरान शांति धारीवाल और मदन दिलावर में  नोंक–झोंक. धारीवाल ने लगाए 450 स्कूल बंद करने के आरोप. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले - एक भी स्कूल बंद नहीं किया है. दिलावर बोले- धारीवाल जी, आप अपनी गलती सुधारिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिया दखल. आसन पर मौजूद सभापति फूल सिंह मीना से कहा. इस तरह अभिभाषण पर बहस में मंत्री बीच-बीच में टोका–टाकी ना करें. आसान से सभापति ने श्रीचंद कृपलानी के बोलने के दौरान टोकने का किया जिक्र. नेता प्रतिपक्ष बोले- वह हम दोनों के बीच का मामला था. आसन से दी गई टोका–टाकी न करने की व्यवस्था.

Read More
{}{}