Rajasthan Live News: विजयनगर में हुई घटना के विरोध में आज अरांई में बंद का आह्वान किया गया है. सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके अलावा विधानसभा की कार्यवाही में आज नगरीय विकास और नगर निकाय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. यह चर्चा विभाग के विकास कार्यों और योजनाओं के लिए अनुदान की मांग को लेकर होगी. विधायक इस दौरान विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और अनुदान की मांग को लेकर चर्चा करेंगे.