trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12636792
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़, कहा- देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी भ्रष्टाचार, मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़. कहा- जनता ने अपनी मंशा चुनाव नतीजों के जरिए दिखा दी है. देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. जो लोग छद्म बरताव दिखाते हैं. उन्हें जनता ने बता दिया कि काठ की हांडी बार–बार नहीं चढ़ती, मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया.

Advertisement
Rajasthan live breaking
Rajasthan live breaking
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 08, 2025, 04:58 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदन राठौड़. कहा- जनता ने अपनी मंशा चुनाव नतीजों के जरिए दिखा दी है.  देश की जनता भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो लोग छद्म बरताव दिखाते हैं. उन्हें जनता ने बता दिया कि काठ की हांडी बार–बार नहीं चढ़ती. मोदी जी ने जो कहा वो पूरा किया, जो निभा सके, वही वादा करो. राजस्थान, एमपी, गुजरात और केंद्र में भी बीजेपी का यही रवैया. दिल्ली में भी बीजेपी अपनी मेहनत के दम पर कामयाब हुई है. एक बार किसी को भी कुछ देने के बाद उससे वह छीनना बहुत मुश्किल होता है.

Read More
{}{}