Rajasthan Live News: वकील हत्या के विरोध मे आज अजमेर बंद के दौरान हंगामा. आक्रोषित वकीलों ने कई जगह की तोड़फोड़. मित्तल मॉल और सिटी स्क्वायर मॉल मे किया हंगामा. इस दौरान पुलिस बनी रही मूकदर्शक. बंद समर्थक वकीलों के साथ चल रहा भारी पुलिस जाप्ता. लेकिन बावजूद इसके हंगामा करने वालो को नहीं रोक पाए.
Rajasthan Live News: चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप. चौकी इंचार्ज का एक वीडियो भी हुआ वायरल. महिलाओं ने लगाया बदसलूकी का आरोप. चौकी इंचार्ज ने आरोपों को बताया निराधार. चौकी इंचार्ज ने महिलाओं पर लगाए आवास में घुसने के आरोप. आवास में घुसकर बना रही थी वीडियो. क्रॉस मुकदमे को लेकर चौकी पहुंची थी महिलाएं. महिलाओं के ऊपर भी दर्ज है पूर्व में मामला दर्ज.
Rajasthan Live News: पटवारी हेमंत उपाध्याय के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. जिला कलक्टर नमित मेहता को लिखा था पत्र. बोले ईमानदारी और निष्ठा के साथ नॉकरी करना पड़ा रहा भारी. विभाग में काम करने वालो से ज्यादा जी हजूरी करने वालो की है कद्र. विदेश में भी रह कर अपनी सेवाएं दे चुके है उपाध्याय. अब चिट्टी सोशल मीडिया पर हो रही वायरल.
Rajasthan Live News: महिला दिवस पर जयपुर में पिंक टॉयलेट की सौगात. सेंट्रल पार्क में जेडीए बनाएगा आधुनिक पिंक टॉयलेट. महिलाओं की सुरक्षा व स्वच्छता के लिए खास पहल. सैनेट्री वेंडिंग मशीन और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे टॉयलेट. जेडीए का कदम महिलाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय महिला सशक्तिकरण की दिशा में जयपुर विकास प्राधिकरण की नई पहल.
Rajasthan Live News: पर्यटन नगरी में 7 दिवसीय होली महोत्सव का होगा आगाज. शाम 5 बजे भगवान नन्दकेश्वर की निकलेगी छोटी सवारी. चंग ढोल की थाप पर युवकों की निकलेगी टोलियां. धुलंडी तक भगवान शिव की भक्ति में डूबी रहेगी नगरी. छोटा बाजार मेला स्थल को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया. रात्रि में कलाकारों के द्वारा किए जाएंगे खेल तमाशे.
Rajasthan Live News: अनियंत्रित होकर रेणुका नदी की रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से नदी में गिरा टैक्टर. बाल बाल बचे टैक्टर चालक और उस पर सवार एक व्यक्ति. चालक ओर उस पर सवार व्यक्ति को आई मामूली चोट. जेसीबी की सहायता से निकला जा रहा नदी से टैक्टर बाहर. मौके पर हुई वार्ड के लोगों की भीड़ जमा.
Rajasthan Live News: विभिन्न मांगों को लेकर किसान भरेंगे हुंकार. शुगर मिल के पुनः संचालन, धान के लिए 1 जुलाई से नहरी पानी सहित क्षेत्र के किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर "किसान स्वाभिमान सभा" कल. पाटन मंडी में होगी आयोजित अपनी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए जुटेंगे किसान.
Rajasthan Live News: IIFA-2025 सिल्वर जुबली समारोह नोवाटेल होटल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का फोटो शूट. करण जौहर, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित शाहिद कपूर करीना कपूर समेत एक्टर्स में साथ में खिंचवाई फोटो.
Rajasthan Live News: IIFA अवार्ड 2025 सिल्वर जुबली समारोह नोटावेल होटल में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का संबोधन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आगे बढ़ रहा. पीएम मोदी और CM के नेतृत्व में प्रदेश में की योजनाएं चलाई जा रही हैं. सबसे बड़ी पानी की समस्याएं भी दुरस्त की जा रही हैं. दिया कुमारी ने कहा "हमारा विजन है कि आईफा अवार्ड समारोह के माध्यम से राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा देसी और विदेशी पर्यटक राजस्थान पहुंचे".
Rajasthan Live News: उदयपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश का मामला. सरस, अमूल, कृष्ण और नोवा घी के नकली पैकेट बड़ी संख्या में बरामद. डीएसटी और हिरण मगरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई. डीएसओ को भी दी गई सूचना. डीएसपी छगन पुरोहित मौके पर मौजूद. हजारों किलो नकली घी पकड़े जाने की आशंका. पुलिस ने मौके से दो लोगों को किया डिटेन. रीको मादरी इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही थी नकली घी बनाने की फैक्ट्री.
Rajasthan Live News: IIFA अवार्ड 2025 अभिनेता रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार. रवि किशन ने बताया कि भारत देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. सभी एक्टर्स ने स्टेज पर राजस्थान की तारीफ.
Rajasthan Live News: खाटू श्याम बाबा का फागुनी मेला फरमान पर आई जी अजय पाल लांबा के प्रयास लाए शानदार रंग सभी पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मों को दिया मैसेज वीआइपी दर्शन बंद करने की कवायद में एक और पहल खाटू श्याम बाबा का फागुनी मेला परवान पर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी लिए लाइन में लग कर रहे है दर्शन अतिरिक्त अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा अतिरिक्त अधीक्षक राजेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी लाइन में पहुंचकर रहे है दर्शन
Rajasthan Live News: वकील हत्या के वविरोध मे आज अजमेर बंद के दौरान हंगामा. आक्रोषित वकीलों ने कई जगह की तोड़फोड़. मित्तल मॉल और सिटी स्क्वायर मॉल मे किया हंगामा. इस दौरान पुलिस बनी रही मूकदर्शक. बंद समर्थक वकीलों के साथ चल रहा भारी पुलिस जाप्ता. लेकिन बावजूद इसके हंगामा करने वालो को नहीं रोक पाए.
Rajasthan Live News: बॉलीवुड सितारों के जयपुर आने का सिलसिला जारी. आज भी गुलाबी नगरी पहुंचेंगी कई बॉलीवुड हस्तियां. सुबह एयरपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस कृति सेनन, और एक्टर सैफ अली खान. अब फिर 10 बजे से शुरू हुई एयरपोर्ट पर चहल पहल. फिल्मी चेहरों को देखने को एयरपोर्ट पर उमड़ रही फैंस की भीड़. फिल्मी सितारों का पहुंचना कुछ ही देर में होगा शुरू. फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर भी चार्टर से पहुंचेगी जयपुर.
#Live :- नारी संग, नये रंग - समाज की रोशनी l Episode 2https://t.co/orUdtucTiL
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) March 8, 2025
Rajasthan Live News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आज बिरला सभागार में हो रहा राज्य स्तरीय समारोह. 'सशक्त नारी सशक्त राजस्थान' है कार्यक्रम की थीम. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. महिला बाल विकास विभाग की ओर से हो रहा है कार्यक्रम. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, राज्यमंत्री मंजू बाघमार भी कार्यक्रम में हो रही शामिल. जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, हेरिटेज मेयर कुसुम यादव भी मौजूद. अतिरिक्त मुख्य सचिव महिला बाल विकास विभाग कुलदीप रांका सहित अन्य अधिकारी मौजूद.
Rajasthan Live News: अज्ञात जानवर की इलाके में मूवमेंट से दहशत. अज्ञात जानवर ने एक भेड़ को किया शिकार. अनोखू गांव के सुल्तान भामू के खेत की है घटना. सुबह चारा डालने के लिए गए तो क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था. भेड़ का शव देखकर परिवार वालो ने वन विभाग और पुलिस को दी सूचना.
Rajasthan Live News: बाल संरक्षण कार्यों की समीक्षा के लिए न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग का दौरा आज. विभिन्न संस्थानों का करेंगे निरीक्षण. राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग आज रहेंगे जालोर जिले के दौरे पर. मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह आहोर, महावीर आवासीय मूक-बधिर विद्यालय. राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का करेंगे निरीक्षण. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:30 बजे विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल कल्याण विभागों की लेंगे बेठक.
Rajasthan Live News: जयपुर में आईफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जो बॉलीवुड का एक महाकुंभ है। आज जेईसीसी में आईफा डिजिटल अवार्ड्स नाइट का आयोजन होगा, जिसमें कल बॉलीवुड के कई एक्टर्स को आईफा अवार्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा के कई प्रसिद्ध एक्टर्स अपनी परफॉर्मेंस देंगे, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।
Rajasthan Live News: जयपुर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज कांस्टीट्यूशनल क्लब पहुंचे, जहां वैदिक रीति-रिवाज से क्लब का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने पूजा-अर्चना की, जिसका आयोजन पंडित कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। इस समारोह में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और विधायक मनोज न्यांगली भी उपस्थित थे। हवन के दौरान सभी ने पूजा-अर्चना में भाग लिया।
Rajasthan Live News: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना मे बड़ा सड़क हादसा
डंपर ने तीन लोगों को कुचला,
तीन लोगों की कुचलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत
धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के NH68 लूखु भाखरी की घटना
धोरीमन्ना थाना पुलिस ओर CO गुड़ामालानी सुखराम विश्नोई मौके पर
मौके पर स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ हुई जमा
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.