Rajasthan Live News: सीकर में बाबा श्याम का वार्षिक सतरंगी लक्खी मेला 2025. दर्शन के श्रद्धालुओं का आने सिलसिला जारी. बढ़ती भीड़ के रात्रि में चारण मेला मैदान किया शुरू. चारण मेला मैदान धूल के उड़ रहे गुब्बार. अस्थमा के मरीजों के लिये चारण मेला मैदान बना परेशानी का सबब ड्यूटी पुलिस अधिकारियों व श्रद्धालुओं की हालत हो रही खराब. दिन में भी धूल के गुब्बार से हो रहा अंधेरा. चारण मेला मैदान में प्रशासन की डगमगाई व्यवस्था.