trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12306858
Home >>जयपुर

Rajasthan Live News : 1 जुलाई से प्रदेश में लागू होंगे तीन नए कानून, व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस मुस्तैद

Rajasthan Live News:लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम NDA ने तय कर लिया है. ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से 41,139 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके साथ ही ओम बिरला ने सियासी गलियारे में माने जाने वाले एक मिथक को भी तोड़ा है..राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.   

Advertisement
Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
Anuj Singh|Updated: Jun 25, 2024, 05:28 PM IST
Share
LIVE Blog

Rajasthan Live News:देश में आपातकाल की बरसी आज बीजेपी देशभर में आज मनाएगी काला दिवस.प्रदेश के सभी जिलों में संगोष्ठी-सभाएं, अन्य कार्यक्रम करेंगे आयोजित आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और दमन की जानकारी दी जाएगी.लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम NDA ने तय कर लिया है. ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से 41,139 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके साथ ही ओम बिरला ने सियासी गलियारे में माने जाने वाले एक मिथक को भी तोड़ा है..राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

Read More
{}{}