Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों को लेकर CEC में मंथन हुआ.
सुत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार प्रदेश की 12 सीटों पर मुहर लगी है. वहीं 3 सीटों पर गठबंधन के बाद प्रत्याशी तय करेगी. कोटा से प्रहलाद गुंजल प्रत्याशी होंगे. कल जयपुर में गुंजल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. बाड़मेर में उम्मेदाराम कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब शेष 15 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में मंथन किया गया. इसी को लेकर दिल्ली में बुधवार शाम को केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई जो देर शाम खत्म हुई. बैठक में शामिल होने के लिए राजस्थान से कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई पर कुछ कारणों की वजह से राजस्थान की सीटों पर चर्चा नहीं हो सकी थी. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक खत्म हो गई है.
पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर चुनाव होने हैं, लेकिन पार्टी इनमें से अभी तक मात्र पांच सीट बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर में ही उम्मीदवार घोषित कर सकी है. अभी पहले चरण के लिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाने बाकी हैं.