trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12117098
Home >>जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में EVM की जांच पूरी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- ' निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव...'

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है.

Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में EVM की जांच पूरी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- ' निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव...'
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 18, 2024, 10:58 PM IST
Share

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य संपन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है.

गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव हेतु ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड(बेंगलुरु) के इंजीनियरों द्वारा 27 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में प्रारंभ किया गया था.

उन्होंने बताया कि मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 17 फरवरी तक पूरा कर लिया गया. उनके अनुसार यह कार्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया गया.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : अब तक किन मुख्यमंत्रियों ने अपनी पार्टी छोड़, थामा BJP का दामन

एक सरकारी बयान के अनुसार ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट से है. राज्य के जिलों में 276 इंजीनियरों द्वारा लगभग 91408 बीयू, 73651 सीयू और 74080 वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच करवाई गई.

Read More
{}{}