trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12571551
Home >>जयपुर

Luteri Dulhan : अमीरों को फंसाकर शादी करती थी लुटेरी दुल्हन, जयपुर के ज्वैलर को ब्लैकमेल किया तो खुल गई पोल

Rajasthan Luteri Dulhan : राजधानी के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की नाम की लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. वह अमीरों को जीवन साथी डॉट कॉम और अन्य मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए निशाना बनाती थी. शादी के बाद वह ससुराल वालों के साथ घुल-मिल जाती और कुछ महीनों तक सब सामान्य रहता. बाद में वह अपने पति और ससुराल वालों पर दुष्कर्म और प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाकर मुकदमे दर्ज करवाती. इसके बाद वह जेल भिजवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती और राजीनामे के बदले लाखों रुपये ऐंठ लेती.  

Advertisement
Luteri Dulhan
Luteri Dulhan
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 23, 2024, 07:29 PM IST
Share

Rajasthan Luteri Dulhan : राजधानी की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ऐसी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अमीर लोगों को जीवन साथी डॉट कॉम सहित अन्य मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए ढूंढ कर अपना शिकार बनाती. अमीर लोगों से शादी करती और शादी के बाद उनके परिवार के सदस्यों से भी अच्छी तरह से घुल मिल जाती. कुछ महीनो तक सब कुछ सही चलता और उसके बाद फिर लुटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की अपना असली रूप दिखाती. अपने पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और प्रताड़ित करने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाती. वहीं जेल भिजवाने की धमकी दे ब्लैकमेल कर राजीनामे के नाम पर लाखों रुपए की राशि हड़प लेती. 

देहरादून की रहने वाली है लुटेरी दुल्हन

आरोपी महिला मूलतः उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है, जो अब तक आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वैलर को अपना शिकार बना चुकी है. आरोपी महिला ने जयपुर के ज्वैलर को ब्लैकमेल करने के लिए उसके और उसके परिवार के खिलाफ देहरादून में FIR दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने जांच कर मामला झूठा पाए जाने पर उसमें एफआर कर दी. 

पीड़ित ने ब्लैकमेल करने की कराई एफआईआर 

इसके बाद पीड़ित ज्वैलर्स ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में आरोपी महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने की एफआईआर दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने जांच कर उसमें एफआर लगा दी. जिसके बाद पीड़ित ज्वैलर्स ने डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया से मुलाकात कर आपबीती बताई. जिस पर डीसीपी ने मामले की जांच फिर से करने के आदेश देते हुए मुरलीपुरा थाना अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए. मुरलीपुरा थाना अधिकारी ने जांच करने पर आरोपी महिला के खिलाफ जुर्म प्रामाणिक माना और उसके बाद कार्रवाई करते हुए उसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया.

मीठी बातों में फंसा कर अमीरों को बनाती थी शिकार 

आरोपी महिला सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की बेहद शातिर है जो अपनी मीठी बातों में फंसा कर अमीर लोगों को निशाना बनाती. आरोपी महिला ने जयपुर के एक नामी ज्वैलर से फरवरी 2023 में जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए संपर्क कर शादी की. जुलाई 2024 में आरोपी महिला ज्वैलर के घर से 30 लाख रुपए की कीमत के सोने–चांदी के जेवरात और 6.50 लाख रुपए नगद समेट कर फरार हो गई.

 झूठे मुकदमे में फंसाने की देती थी धमकी 

आरोपी महिला को देहरादून से गिरफ्तार करने के बाद जब जयपुर लाया गया और पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वर्ष 2013 में आगरा के एक व्यापारी के साथ उसने शादी की और व्यापारी व उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे ब्लैकमेल किया. व्यापारी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को वापस लेने और राजीनामा करने की एवज में 75 लाख रुपए वसूले. वहीं वर्ष 2017 में गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर उसे भी ब्लैकमेल किया और राजीनामा के नाम पर 10 लाख रुपए वसूले. आरोपी महिला पहले से तलाकशुदा या ऐसे व्यक्ति जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है उन लोगों को मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए ढूंढती. फिर उनसे बात करना शुरू कर नजदीकी बढ़ा शादी कर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पती.

पुलिस कर रही महिला से पूछताछ 

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपी महिला से लगातार पूछताछ की जा रही है और कितने लोगों को वह इसी तरह से अपना शिकार बन चुकी है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेस्ट जिले में ऐसी 19 महिलाओं को चिन्हित किया गया है जो दो या उससे अधिक लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है. साथ ही दो महिलाओं को पूर्व में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अन्य महिलाओं के खिलाफ भी जल्द एक्शन लिया जाएगा. 

Reporter- Vinay Pant

Read More
{}{}