trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12147285
Home >>जयपुर

Mahashivratri 2024:नईनाथ धाम में गूंजा हर-हर महादेव,लाखों श्रद्धालु ने भोलेनाथ के किए दर्शन

Mahashivratri 2024:राजस्थान के बासखों  स्थित अरावली पहाड़ियों के बीच बसा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा. 

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Damodar Prasad|Updated: Mar 08, 2024, 07:54 PM IST
Share

Mahashivratri 2024:राजस्थान के बासखों  स्थित अरावली पहाड़ियों के बीच बसा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा. 

आस्था के संगम के साथ ही नईनाथ धाम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का भी समापन होगा.आज अंतिम दिन 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किये.गुरुवार से ही नईनाथ धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.

पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया
कार्यक्रम को नईनाथ सेवा ट्रस्ट व प्रशासन कि तरफ से चाक चौबंद है. सुरक्षा के तौर पर पूरा मेला 14 सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहा. 2 ड्रोन कैमरे भी रहे, जिनसे हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई. वही एक पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. कार्यक्रम में 200  जवान तैनात रहे.

अलग से पार्किंग व्यवस्था
बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया तीनों थाना प्रभारी सहित 200 जवान तैनात रहे वही इस बार पिछली बार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चाक चौबंद रहे वहीं यातायात को देखते हुए अलग से पार्किंग व्यवस्था की गई. 

डेकोरेशन की तरह सजाया
इस दौरान बस्सी, कानोता, तुंगा थाना प्रभारी मौजूद रहे. वही एक दिन पहले नईनाथ धाम भोले बाबा की फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई.वहीं मेले में रात्रि को जागरण का कार्यक्रम किया गया और मंदिर में चारों तरफ डेकोरेशन की तरह सजाया गया.

वहीं श्रद्धालु दंडवत देते हुए बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ दरबार में पहुंचे. 2 किलोमीटर तक बाजार खेल खिलौना लगाये गये.

यह भी पढ़ें:Jaipur News: शहर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम,13 अफसर करेंगे डेनमार्क की योजनाओं का अध्ययन

यह भी पढ़ें:Dholpur News:महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में उमड़ा आस्था का सैलाब,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

Read More
{}{}