trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12694331
Home >>जयपुर

Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को जयपुर पुलिस ने नहीं गाने दिया "खटोला–2", भीड़ ने की हूटिंग, वीडियो वायरल

Masoom Sharma Controversy: "हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का जयपुर में लाइव शो अचानक रोक दिया गया! पुलिस ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित गाने को गाने के कारण शो को रोक दिया. आयोजकों को भविष्य में इस तरह के गानों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है. 
 

Advertisement
Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को जयपुर पुलिस ने नहीं गाने दिया "खटोला–2", भीड़ ने की हूटिंग, वीडियो वायरल
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 26, 2025, 06:20 AM IST
Share

Haryanvi Singer Masoom Sharma Controversy: जयपुर में एक लाइव शो के दौरान हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को पुलिस ने रोक दिया क्योंकि वे हरियाणा में प्रतिबंधित गाना "खटोला–2" गा रहे थे. मासूम शर्मा ने पहले बिना म्यूजिक के गाना गाया, लेकिन जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ, पुलिस स्टेज पर पहुंच गई. 

रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बजाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद म्यूजिक बजाया गया था. एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने स्टेज पर चढ़कर मासूम शर्मा को रोका और उन्हें बताया कि रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बजाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद मासूम शर्मा स्टेज से नीचे उतर गए. इस दौरान शो में मौजूद लोगों ने काफी हूटिंग की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का जयपुर की एसकेटी कॉलेज में हो रहा लाइव शो पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इसकी वजह गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित गाने 'खटोला-2' को गाना बताया गया है. मासूम शर्मा ने शो के दौरान कई लोकप्रिय गाने गाए, लेकिन जब फैंस ने 'खटोला-2' गाने की डिमांड की, तो उन्होंने पहले बिना म्यूजिक और फिर म्यूजिक के साथ इसे गाना शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने के बाद गर्मी से मिलेगी राहत, उदयपुर, अजमेर समेत 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

इसी दौरान पुलिस मंच पर पहुंच गई और शो बंद करने का आदेश दे दिया. हालांकि, इस मामले में किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने आयोजकों को भविष्य में इस तरह के गानों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है.

पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस के फैसले का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन बाउंसर्स और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया. इसके बाद मासूम शर्मा मंच के पीछे चले गए और कार्यक्रम वहीं समाप्त हो गया.

पुलिस ने सिंगर मासूम शर्मा का शो रोका क्योंकि उन्होंने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद गाना गाया. पुलिस को सूचना मिली थी कि शो में लाउडस्पीकर पर गाने बजाए जा रहे हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि मासूम शर्मा प्रतिबंधित गाना गा रहे थे, जो गन कल्चर को बढ़ावा देता है. इसी वजह से पुलिस ने कार्यक्रम को तुरंत रोकने का फैसला किया.

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 9 गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिनमें से 7 गाने सिर्फ मासूम शर्मा के हैं. इन प्रतिबंधित गानों में 'खटोला-2' भी शामिल है, जिसे गाने के कारण जयपुर में विवाद हो गया और पुलिस ने मासूम शर्मा का शो रोक दिया.

 

Read More
{}{}