Jaipur News : राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक रफीक खान को पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कहकर बुलाने के मामले में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने आपनी बात रखी है. गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा. बल्कि सिर्फ पाकिस्तानी-पाकिस्तानी बोला था. अगर उसे ऐसा लगता है तो मैंने पाकिस्तानी कहा है तो इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है.
राजस्थान विधानसभा में जयपुर की सिविल लाइन सीट से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि उनके अंदर रफीक खान को लेकर गुस्सा था. गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में 11 उग्रवादियों को मार गिराने वाले शौर्य चक्र विजेता विकास चौधरी की पिटाई करने वाले रफीक खान है. शर्मा ने कहा क्योंकि मेरा गुस्सा फूट पड़ा इसलिए मैंने पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कह दिया.
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे माफी मांगने को तैयार हैं लेकिन कांग्रेस विधायक से माफी नहीं मांगेगे. इधर कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के बयान को आपत्तिजनक और पूरे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर कहा था कि जितना नीचे वो जा सकते हैं, हम उतना नीचे नहीं जाएंगे. इधर गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने कांग्रेस के सचेतक रफीक खान को पाकिस्तान नहीं कहा. वह अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं? शर्मा ने कहा कि मैं तो केवल मानसिकता की बात करता हूं. मैं मैं ए ओ ह्यूम से माफी नहीं मांग सकता.
गोपाल शर्मा बोले कि मैं अपनी बात कह कर जीवन में कभी पलटा ही नहीं.. क्या आप लोगों ने वह दृश्य नहीं देखा?.जब नगर निगम में चलते राष्ट्रगान में तार खींचकर तोड़ा गया?. क्या कोई हिंदुस्तानी ऐसा कर सकता है?. मैं कह रहा हूं, मुझे केवल यह खेद है।. कि एक भारतीय हैं, तो भारतीय के रूप में सोचिए.. एक शौर्य चक्र विजेता जिसने सात नक्सलियों को लातेहार में ढेर कर दिया.. उसके मुंह पर थप्पड़–जूते–लात कैसे चलते हैं आपसे ?
गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर हमारे सेना के जवान और बहादुर के ऊपर आप जूते मारने का काम करते हैं. 35 दिनों तक जेल में रखने का काम करते हैं, तो आप कौन से भारतीय हैं? आप किसी फौजी की पत्नी को बुलाना चाहते हैं और अपने को भारतीय कहते हैं !!! यह भारतीयता नहीं है.
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 13 साल की रेप पीड़िता को गर्भपात की अनुमति