trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12674751
Home >>जयपुर

MLA स्वामी बालमुकुंदाचार्य का लव जिहाद का आरोप, नाबालिग को भगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Jaipur News: विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद पर आक्रोश जताया है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर बारां जिले से युवती को बहला फुसलाकर लाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 09, 2025, 03:43 PM IST
Share

Jaipur News: अखिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद पर आक्रोश जताया है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर बारां जिले से युवती को बहला फुसलाकर लाने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने इस मामले को लेकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका जताई है. 

गौरतलब है कि बारां के छीपाबड़ौद से एक नाबालिग युवती को साल 2021 में मुस्लिम युवक ताहिर मंसूरी भगाकर ले आया. इस मामले में पहले गुमशुदगी और फिर अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई. 

इस मामले में गिरफ्तारी के बाद ताहिर जेली में बंद रहा. जेल से रिहा होने के बाद हाल ही ताहिर मंसूरी युवती को घर से भगाकर जयपुर ले आया. मामले की जानकारी आई तो युवती के समाज के लोग आक्रोशित हो गए. 

इधर बीजेपी विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कल शाम इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात की. विधायक ने ताहिर मंसूरी पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. ताहिर ने एडीएम चतुर्थ के यहां विवाह रजिस्ट्रेशन का प्रार्थना पत्र दिया. स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि विवाह रजिस्ट्रेशन के बाद खुलासा हुआ कि ताहिर मंसूरी ने युवती का ब्रेन वॉश कर दिया है. 

विधायक ने आरोप लगाया कि ताहिर मंसूरी ने इस युवती के साथ ही अन्य लड़कियों पर नाजायज दबाव बनारक गैर कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन करवाया है. युवती की जाति में विवाह रजिस्ट्रेशन से पहले समाज के पंच पटेलों की मौजूदगी में विवाह का प्रमाण पत्र दिया जाता है तब जाकर कोर्ट और अन्य किसी संस्था में मान्य होता है. 

विधायक ने कहा कि नाबालिग अवस्था में ताहिर मंसूरी युवती का जीवन बर्बाद करने के लिए आमदा है. इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताहिर मंसूरी जैसे लोग बहन बेटियों को बहला फुसलाकर लव जिहाद कर रहे हैं. कई जगह ऐसी हरकतें सामने आ चुकी है. इन जेहादियों के खिलाफ कानून बनाना चाहिए और सजा होनी चाहिए. स्कूल कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने चाहिए.  

Read More
{}{}