trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12036253
Home >>जयपुर

New Year Resolution: बढ़ रहा ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा, नए साल पर खुद से करें online सेफ रहने का वादा

New Year Resolution : पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में आप खुद से ऑनलाइन सेफ रहने का वादा कर सकते हैं.  

Advertisement
नए साल पर खुद से करें ऑनलाइन सेफ रहने का वादा.
नए साल पर खुद से करें ऑनलाइन सेफ रहने का वादा.
Shiv Govind Mishra|Updated: Dec 30, 2023, 05:21 PM IST
Share

New Year Resolution, Online Payment Fraud : नया साल (New Year 2024) आने वाला है. ऐसे में कई लोग हैं, जो हर साल न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. (New Year Resolution) कुछ लोग नए लक्ष्य को लेकर खुद को प्रॉमिस करते हैं तो कुछ मीठा खाना छोड़ने, वर्कआउट शुरू करने, ज्यादा पैसे खर्च करने को लेकर कंट्रोल करने की सोचते हैं.

वहीं, कुछ लोग पढ़ाई को लेकर तो कुछ लोग नौकरी को लेकर अलग-अलग वादे करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल (2023) देश में काफी लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है, जिसमें से एक है ऑनलाइन ठगी (Online Cyber Fraud). फ्रॉड्स्टर्स ने कई लोगों से कॉल, मैसेज करके ऑनलाइन ठगी की है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ साल 2024 में ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से फ्रॉड हो तो नीचे बताई गई टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं स्टेप्स. 

किसी से ना शेयर करें OTP

ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाला साइबर फ्रॉड आपको कॉल करके आपने फोन में आए OTP को मांगेगा. आपसे कहेगा कि आप अपने फोन में आए 6 अंकों के डिजिट को शेयर करें. वो आपको बहाना देगा कि वो आपके बैंक का प्रोसेस कम्पलीट कर रहे हैं. या फिर PayTm का कुछ काम. कुछ लोग बिना सोचे समझे उसे शेयर कर देते हैं और उनके बैंक से पैसे कटने शुरू हो जाते हैं.

PIN, CVV और OTP सिकी से शेयर न करें

RBI कस्टमर्स से इसको लेकर हमेशा आगाह करता है कि किसी को भी अपने बैंक की पर्सनल डिटेल जैसे कि PIN, CVV, OTP शेयर न करें. RBI का कहना है कि वो किसी भी लॉटरी SMS, ईमेल या कॉल नहीं करता है. RBI कहता है जानकार बनिए सतर्क रहिये. 

डेबिट और क्रेडिट कार्ड से करें सेफ ट्रांजैक्‍शन 

RBI ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स शेयर करने को लेकर भी अलर्ट किया था. RBI ने कस्टमर्स को अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से देश ही नहीं विदेश में भी सेक्‍योर ट्रांजैक्‍शन के टिप्‍स दिए गए हैं.  जिसमें कार्ड से ट्रांजैक्‍शन को लेकर हमें डेली लिमिट तय , इंटरनेशनल यूजेज को लेकर भी कार्ड को टर्न ऑन/ऑफ करने के सुझाव दिए गए थे. ऐसे में आपको कभी भी अपने अलावा किसी के साथ Debit-Credit कार्ड की डीटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. 

भूलकर भी किसी लिंक पर ना करें क्लिक

किसी भी अंजान नंबर से अगर आपके पास लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें. क्योंकि ऐसे लिंक या तो सीधे आपको ट्रांजेक्शंस पर ले जाते हैं या फिर आपकी UPI ID शेयर कर देते हैं. उससे जालसाज आपके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा ले जाचे हैं. 

Read More
{}{}