trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12038018
Home >>जयपुर

New Year Wishes In Hindi : नए साल को बनाए खास इन शुभकामनाओं के साथ करें शेयर ये मैसेज, SMS और शायरी

New Year Wishes In Hindi:  नए साल 2024 ने दस्तक दी है। वर्ष 2023 ने अलविदा कह दिया है. शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो चुका है। इस मौके पर सभी एक दूसरे को विश (happy new year 2024 wishes in Hindi) करने में जुटे हुए हैं.

Advertisement
New Year Wishes In Hindi : नए साल को बनाए खास इन शुभकामनाओं के साथ करें  शेयर  ये  मैसेज, SMS और शायरी
Anamika Mishra |Updated: Dec 31, 2023, 11:56 PM IST
Share

New Year Wishes In Hindi:  नए साल 2024 ने दस्तक दी है. वर्ष 2023 ने अलविदा कह दिया है. नए संकल्पों और लक्ष्यों के साथ लोग 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. सभी चाहते हैं कि उनका आने वाला नया साल उनके लिए ढेरों खुशियां, तरक्की, सफलताओं से भरा हो. देश दुनिया में जश्न का माहौल है. शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो चुका है. इस मौके पर सभी एक दूसरे को विश (happy new year 2024 wishes in Hindi) करने में जुटे हुए हैं. व्हाट्सअप से लेकर सोशल मीडिया तक सभी तरफ नए साल की शुभकामना संदेशों की भरमार है. नया साल नया जोश, नई उमंग और नई उम्मीदें लेकर आता है. यह हम सभी के लिए एक ऐसा मौका भी होता है जब हम अपने पुराने दोस्तों, करीबियों, सहयोगियों और सीनियर्स को याद करते हैं. ऐसे मौके पर आप सभी को नीचे दी गई है हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाएं (new year wishes 2024) भेज सकते हैं-

सपनों की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ो,
नई उम्मीदों संग नववर्ष का स्वागत करो.
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्योहार.
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल.
हैप्पी न्यू ईयर

हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले, पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं.
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
हैप्पी न्यू ईयर

Read More
{}{}