trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12532152
Home >>जयपुर

Rajasthan Panchayat Chunav: राजस्थान में टल सकते हैं पंचायत चुनाव,वन स्टेट-वन इलेक्शन की तर्ज पर होना संभव!

Rajasthan Panchayat Chunav: राज्य निर्वाचन विभाग ने अभी पंचायतों के चुनावों को लेकर कोई तैयारी नहीं की है. पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत चुनाव के फैसले को लेकर जानिए क्या कहा?

Advertisement
rajasthan panchayat chunav 2025
rajasthan panchayat chunav 2025
Ashish Chauhan|Updated: Nov 26, 2024, 04:03 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई है. राज्य की 40 प्रतिशत पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रदेश की पंचायतों में ये सुगबुगाहट तेज हो गई है कि क्या पंचायत चुनाव एक साथ होंगे या फिर सरकार प्रशासक लगाएगी? 

 

सवाल
पंचायतों में प्रशासक लगेंगे या चेयरमैन?
क्या पंचायतों में सरकार लगाएगी प्रशासक...?
क्या जनवरी में टलेंगे पंचायत चुनाव...? 
क्या वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत होंगे इलेक्शन? 

राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में अभी इन्हीं सवालों की गूंज है.क्योंकि अब तक पंचायत चुनाव पर कोई फैसला नहीं किया गया. जनवरी में 40 प्रतिशत सरपंच यानि 6759 पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.

बाकी 60 प्रतिशत पंचायतों का कार्यकाल सितंबर-अक्टूबर तक पूरा होगा. चुनावों को लेकर संभवतया मंत्रिमंडल की मीटिंग में फैसला हो सकता है. वहीं राज्य निर्वाचन विभाग ने अभी पंचायतों के चुनावों को लेकर कोई तैयारी नहीं की है.

राज्य सरकार ने 49 निकायों में प्रशासक लगाया है, लेकिन अभी तक ये स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि पंचायतों में सरकार प्रशासक लगाएगी या सरपंचों को ही चेयरमैन बनाकर पंचायतों की जिम्मेदारी देगी.

पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि पंचायतीराज चुनाव का फैसला कैबिनेट की मीटिंग में होगा. एमपी,झारखंड किसी तर्ज पर नहीं हमारी कैबिनेट फैसला लेगी. किसी जनप्रतिनिधि को पेशोपेश की स्थिति में नहीं आना चाहिए. सही समय आने पर राज्य सरकार पंचायतों के लिए निर्णय लेगी.

कहां-कहां कब खत्म हो रहा कार्यकाल

जनवरी में 6759 ग्राम पंचायतें,मार्च 2025 में 704,सितंबर 2025 में 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा. नवंबर 2025 में 21 जिला परिषद,22 पंचायत समिति, अगस्त 2026 में 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समिति,अक्टूबर 2026 में 2 जिला परिषद, 22 पंचायत समिति,नवंबर 2026 में 4 जिला परिषद और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होगा.  वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत चुनाव हुए थे. 2026 के आखिरी में ही चुनाव संभव है.

राज्य सरकार लेगी अंतिम निर्णय

हालांकि दूसरी तरफ सरपंचों का तर्क है कि मध्य प्रदेश और झारखंड की तर्ज पर पंचायतों में जब तक चुनाव नहीं होते तब तक कमेटी बनाई जाएगी और इसका चेयरमैन सरपंचों को बनाया जाए.

इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव सुधांश पंत से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी. ऐसे में अंतिम निर्णय राज्य सरकार को लेना है कि पंचायतों में प्रशासक लगाएं या चेयरमैन?

 

Read More
{}{}