trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12541160
Home >>जयपुर

फर्जी है वायरल हो रहा राज्य निर्वाचन आयोग का 4 चरणों में पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच चुनाव का आदेश

Panchayat chunav: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का 4 चरणों में पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच चुनाव का आदेश वायरल हो रहा है. जो की पूरी तरह से फर्जी है.

Advertisement
symbolic picture
symbolic picture
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Dec 02, 2024, 11:53 PM IST
Share

Panchayat chuav 2025: राज्य निर्वाचन आयोग का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस आदेश में 4 चरणों में पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच चुनाव होने की बात लिखी गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये आदेश पूरी तरह से फेक है. आदेश में सचिव के रूप में वीरेंद्र कुमार का नाम लिखा है, जबकि वर्तमान में आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया हैं. इस वायरल होते फर्जी आदेश से लोगों में झूठी अफवाह फैलाई जा रही है.

राजस्थान पंचायत चुनाव 2025 अपडेट

बता दें कि मदन दिलावर ने एक बार फिर से पंचायत चुनाव का फैसला मदन दिलावर ने कैबिनेट पर छोड़ा. सबसे खास बात ये है कि आंदोलन के लिए सरपंचों के दोनों संगठन एक हो गए हैं.पहले सरपंच राष्ट्रीय सरपंच संघ और सरपंच संघ में बंटे हुए थे.

चुनाव के साथ साथ सरपंचों की डिमांड है कि पंचायतों का फंड जल्द जारी किया जाए. गांव की सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रशासक किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

राजस्थान में गांव की सरकार इन दिनों पंचायत चुनाव की वजह से ''प्रेशर पॉलिटिक्स'' का सहारा ले रही है. राजस्थान में 40 प्रतिशत पंचायतों का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है. इसी कारण सरपंचों को आशंका है कि निकायों की तरह पंचायतों में भी प्रशासक लगाकर उनके हाथ से कुर्सी छीन ली जाएगी. 

अपनी मांग को लेकर सरपंच ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात कर चुके है. इसी बीच सरकार की तैयारियों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने जनवरी में पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए प्रगणक नियुक्त करने को कहा है. 

Read More
{}{}