Eid 2025: आज 31 मार्च सोमवार को राजस्थान में ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ नमाज अदा की गई. प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सुबह से ही मस्जिद और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लगा है.
राजस्थान में 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फित्र की नमाज अकीदत और एहतराम के साथ नमाज अदा की गई. सुबह से ही मुस्लिम इलाकों में ईद की रौनक नजर आई. बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी तादात में नमाज के लिए निकले. सुबह से ही गली, मुहल्ले और चौराहों पर कुर्ता-पायजामा पहने लोग ईद की खुशियां साझा करते दिखाई दिए.
प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सुबह से ही मस्जिद और ईदगाहों में नमाजियों का तांता लगा है. जयपुर में सुबह 6 बजे से नमाज का सिलसिला शुरू हो गया. ईदगाह के साथ ही जामा मस्जिद चौक, शिया जामा मस्जिद सहित शहर में बनी सभी मस्जिदों में बड़े पैमाने पर नमाज के इंतजाम किए गए हैं.
जामा मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा की गई. इसके बाद दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने मुख्य नमाज अदा करवाई. कुछ नमाजी वक्फ संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधकर पहुंचे. हिंदू समुदाय ने नमाजियों पर फूल बरसाए.
ईद के मद्देनजर जयपुर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जयपुर के पुराने शहर में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. साथ ही पुलिस और आरएएफ तैनात है. थानों में अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में नमाज के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंचने लगी.
अजमेर में मुख्य नमाज कैसरगंज ईदगाह में हुई. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की शाहजहानी मस्जिद में भी नमाज अदा की गई. इस मौके पर दरगाह का जन्नती दरवाजा खोला गया. जहां जायरीन ने जियारत कर दुआएं मांगी.
जोधपुर के जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह में हजारों लोगों ने नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा की. वहीं दौसा के महवा में ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे मौलवी महबूब आलम ने नमाज अदा कराई. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जिलों के मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज का आयोजन हुआ है.