Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर में स्नैप चैट से दोस्ती कर हनीट्रैप में फंसाकर राशि हड़पने का मामला सामेन आया है. युवती ने पीड़ित युवक से दोस्ती कर अपनी मां की मौत का बताकर 39 हजार रुपये की राशि हड़पी. युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो युवती ने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
जयपुर में स्नैप चैट से दोस्ती कर हनीट्रैप में फंसाकर राशि हड़पने का मामला सामेन आया है. जयपुर में युवती ने स्नैप चैट से पीड़ित युवक से दोस्ती कर अपनी मां की मौत का झूठी साजिश रचकर इमोशनल ब्लैकमेल करके युवक से 39 हजार रुपये की राशि हड़प ली.
युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो युवती ने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया.
स्नैपचैट के जरिए युवती से युवक की दोस्ती हुई थी. हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर युवती पैसों की डिमांड करने लगी. करधनी थाने में पीड़ित युवक ने ब्लैकमेलर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड झोटवाड़ा निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. स्नैपचैट पर दोस्ती होने के बाद बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया. कुछ समय तक तो अच्छे से बातचीत होती रही. उसके युवती ने अपनी मम्मी की मौत का बहाना बनाकर पैसों की जरूरत बताई.
इसके इमोशनल ब्लैकमेल कर युवक से टुकड़ों में 39 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर और पैसों की डिमांड रखी. लगातार धमकी भरे कॉल आने से परेशान होकर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.