Rajasthan diwas 2025: राजस्थान दिवस के अवसर पर रविवार 30 मार्च को जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल पर शाम 7 बजे भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक संध्या के इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जिससे दर्शक झूम उठे.
कार्यक्रम की शुरुआत बैंड द्वारा फ्यूजन बीट्स के साथ हुई, जिसमें संगीत प्रेमियों ने बेहतरीन संगीतमय अनुभव का आनंद लिया. सारेगामापा फेम रीनी चंद्रा और सिंगर हनी ट्रूपर ने लोक गीत, फ्यूजन, हिप-हॉप और सूफी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर शाम को यादगार बनाया.
इस रंगारंग भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बॉलीवुड के सिंगर रवींद्र उपाध्याय सहित आकांक्षा शर्मा, पीयूष पवार, करनबीर बोहरा और मधु भाट आदि प्रसिद्ध कलाकारों ने विशेष प्रस्तुतियां दी. इन सभी कलाकारों के प्रस्तुति से दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया.
अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक संध्या में कला संस्कृति के साथ ही गीत संगीत की महफिल में कलाकर आकांक्षा शर्मा ने राजस्थानी गीतों के साथ बॉलीवुड गीतों पर दर्शकों को थिरकने को मजबूर कर दिया.
बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने संध्या कार्यक्रम में सोलो गीत की प्रस्तुति की. सोलो गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को जोश खरोश से भर दिया. इस दौरान रविंद्र दर्शकों के भी बीच पहुंचे.
दर्शकों ने रविंद्र उपाध्याय के साथ सेल्फी भी ली. रविंद्र उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ फोटो भी खिंचवाई. रविंद्र उपाध्याय ने कलाकर मधु भट्ट ने माथे री बिंदिया जस्यो.. कालजे की कौर है म्हारो प्यारो राजस्थान के प्रदेश की महिमा का गान किया.