trendingPhotos2443090/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

जयपुर के वो 3 इलाके, जहां आज भी 'राजाओं' की तरह रहते हैं लोग

Rajasthan News: राजस्थान अपने इतिहास और सुंदरता के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के उन इलाकों के बारे में बताएंगे, जो आज भी लोग 'राजाओं' की तरह रहते हैं. 

Share
Advertisement
1/5
खूबसूरत शहर
खूबसूरत शहर

जयपुर एक खूबसूरत शहर है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं के लिए जाना जाता है. जयपुर भारत का सबसे अमीर जिलों में है. 

 

2/5
राजाओं का शहर
राजाओं का शहर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जयपुर के सबसे अमीर इलाके कौन से हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा कि आप राजाओं के शहर में आ गए हो. 

 

3/5
जगतपुरा
जगतपुरा

राजधानी जयपुर का सबसे महंगा इलाका जगतपुरा है. इस जगह से बाकी अन्य शहर की अच्छी कनेक्टिविटी है. यहां पर अच्छे स्कूव, कॉलेज और अस्पताल हैं. 

 

4/5
कलवार रोड
कलवार रोड

जयपुर का दूसरा सबसे महंगा इलाका कलवार रोड है. यहां अधिकतर लोग अमीर है. यहां लोग 'राजाओं' की तरह रहते हैं. 

 

5/5
सिविल लाइंस
सिविल लाइंस

सिविल लाइंस जयपुर का तीसरा महंगा शहर है. यहां पर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. 





Read More