trendingPhotos2443275/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

एक ही रात में 'भूतों' ने बनाई थी राजस्थान की ये 3 बावड़ी

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की तीन ऐसी बावड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकों लेकर कहा जाता है कि इनको एक रात में भूतों ने तैयार कर दिया था. 

Share
Advertisement
1/5
भूतही जगह
भूतही जगह

राजस्थान में कई सारी भूतही जगहों के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं. ऐसे ही कुछ कहानियां राजस्थान की बावड़ियों के बारे में लोग सुनाते हैं. 

2/5
'भूतों' ने बनाया
'भूतों' ने बनाया

ऐसी ही 3 बावड़ी हैं, जिसको लेकर कहा जाता है कि इनको एक रात में भूतों ने बनाया था. 

3/5
चांद बावड़ी
चांद बावड़ी

पहली बावड़ी का नाम चांद बावड़ी है, जो दौसा जिले में है. इस बावड़ी को भूलभुलैया भी कहा जाता है. चांद बावड़ी पूरी दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े सीढ़ीदार कुओं में से एक है.   

4/5
अलूदा की बावड़ी
अलूदा की बावड़ी

दूसरी बावड़ी का नाम अलूदा है, ये भी दौसा जिले में ही स्थित है. इसको लेकर भी कहा जाता है कि ये भूतों ने बनाई है. 

5/5
भांडारेज
भांडारेज

तीसरी बावड़ी का नाम भांडारेज है, ये भी दौसा जिले में ही है. ये बावड़ी पांच मंजिल बनी हुई है, जिसकी सीढ़ियां तल तक जाती हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है. 





Read More