trendingPhotos2701189/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर आएगी प्रलय! इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मार्च के अंत में राजस्थान में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है.पूरे महीने गर्मी का प्रकोप रहने के बाद अब सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को मेघ गर्जन और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Share
Advertisement
1/5

Rajasthan Weather Update: मार्च के अंतिम दिनों में राजस्थान का मौसम अप्रत्याशित रूप से बदल गया है, जहां पूरे महीने गर्मी का प्रकोप जारी था और तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ था, वहीं अब ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अचानक बदले मौसम ने न केवल दिन के तापमान को बल्कि रात के तापमान को भी औसत से नीचे गिरा दिया है. बीते दो-तीन दिनों में चली ठंडी हवा की वजह से प्रदेश में काफी राहत महसूस की जा रही है.

2/5

मार्च के अधिकांश समय में राजस्थान के लोग तेज गर्मी का सामना कर रहे थे. पारा लगातार चढ़ता जा रहा था और तापमान औसत से ऊपर बना हुआ था. लेकिन अब, ठंडी हवाओं और मौसम में आए बदलाव ने वातावरण को ठंडा कर दिया है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है. रात के समय तापमान में गिरावट होने से फिर से हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इस बदलाव का असर घरों में भी दिखने लगा है, जहां लोग पहले पंखे और कूलर का उपयोग कर रहे थे, अब उनकी आवश्यकता कम हो गई है.

3/5

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, 3 अप्रैल को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, 2 और 3 अप्रैल को जयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 

4/5

पिछले दिनों में हुई बारिश और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी. हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो सकता है और गर्मी का असर फिर से बढ़ सकता है.

5/5

बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान में सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह गिरावट साफ दर्शाती है कि वर्तमान में राज्य का मौसम ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है.





Read More