Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही उदयपुर और कोटा संभाग में 2-3 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही उदयपुर और कोटा संभाग में 2-3 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम ने मार्च के अंतिम दिनों में राजस्थान में फरवरी का अहसास दिला दिया. बीती रात और सुबह ठंडी हवा के झोंके चल रहे थे. जिसके कारण रात को लोगों को पंखे बंद करने पड़े. दिन में भी ठंडी हवा ने गर्मी से राहत दी.
जोधपुर और जयपुर में दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-7 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ.
राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से 3 अप्रैल तक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में 2-3 अप्रैल को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
करीब 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने बीती रात सर्दी का अहसास कराया. दोपहर में तापमान भी 32.3 डिग्री रहा. जबकि पांच दिन पहले तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया था.