trendingPhotos2443202/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

परिवार के साथ जरूर घूमें राजस्थान की ये खूबसूरत जगह, आ जाएगा मजा

Rajasthan News: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. घूमने के लिए राजस्थान एक बेस्ट जगह है. ऐसे में जानिए यहां परिवार के साथ कहां-कहां घूमना चाहिए. 

 

Share
Advertisement
1/5
पुष्कर
पुष्कर

पुष्कर अजमेर के पास है. यह एक पवित्र शहर है. यहां एक बड़ी झील है और कई मंदिर हैं. पुष्कर ब्रह्मा जी के मंदिर के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. 

 

2/5
गोल्डन सिटी
गोल्डन सिटी

जैसलमेर को गोल्डन सिटी कहते हैं.  यहां की इमारतें पीले बलुआ पत्थर से बनी हुई हैं. यहां पर आप जैसलमेर किला, साम सामंद झील हवेली घूम सकते हैं. 

 

3/5
ब्लू सिटी
ब्लू सिटी

जोधपुर को ब्लू सिटी कहा जाता है. यहां पर आप मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, मंडोर गार्डन घूम सकते हैं.   

4/5
पिंक सिटी
पिंक सिटी

राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी के नाम से फेमस है. यहां की  इमारतें गुलाबी रंग की हैं. यहां पर आप जयपुर का आइकॉनिक स्मारक हवा महल, आमेर किला और जंतर मंतर घूमने लायक है. 

5/5
झीलों का शहर
झीलों का शहर

उदयपुर को झीलों के शहर के नाम से जाना जाता है. यहां पर खूबसूरत झीले और महल हैं. यहां पर आप  लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर घूम सकते हैं. 





Read More