Jaipur News: राजस्थान में वीर तेजाजी महाराज को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वीर तेजाजी को किस भगवान के अवतार के रूप में पूजा जाता है.
वीर तेजाजी को राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है.
वीर तेजाजी को भगवान शिव के ग्यारहवें अवतार के रूप में माना जाता है. तेजाजी के माता-पिता भगवान शिव के उपासक थे. तेजाजी की पत्नी का नाम पेमल था.
तेजाजी को उनके साहस, सत्यनिष्ठा और गौ रक्षा के लिए बलिदान के लिए जाना जाता है. कहते हैं कि तेजाजी की मौत के बाद उन्हें देख उनकी पेमल भी सती हो गई थी.
तेजाजी जिस घोड़ी पर सवार रहते थे, उसका नाम लीलण था. तेजाजी के पास अस्त्र भाला, तलवार और धनुष बाण रहते थे.
तेजाजी वचन के पक्के थे और वचन निभाने के लिए ही उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. तेजाजी का ससुराल सुरसुरा के पास पनेर गांव में था.