trendingPhotos2473930/india/rajasthan/rajasthan
PHOTOS

क्या होता है Digital Rape?

Digital Rape: राजस्थान में हर रोज रेप के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि डिजिटल रेप क्या होता है, जिसका इंटरनेट या गूगल से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. 

Share
Advertisement
1/5
नहीं है लोगों को जानकारी
नहीं है लोगों को जानकारी

डिजिटल रेप के बारे में लोगों को पता ही नहीं है. कानून के जानकारों के अनुसार, डिजिटल रेप का अर्थ यह नहीं कि कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट से जरिए किया जाए. 

2/5
डिजिटल रेप
डिजिटल रेप

डिजिटल रेप शब्द दो शब्दों को मिलाकर बना है, 'डिजिटल' और 'रेप'. इंग्लिश में 'डिजिट' का मतलब अंक होता है. इसके अलावा इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार, उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली इनको भी 'डिजिट' कहा जाता है. 

 

3/5
घिनौना अपराध
घिनौना अपराध

ऐसे में यह रेप वह है, जिसमें उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली का इस्तेमाल किसी पीड़िता के नाजुक अंगों पर किया गया हो. डिजिटल रेप एक घिनौना अपराध है. 

 

4/5
डिजिटल रेप का मतलब
डिजिटल रेप का मतलब

डिजिटल रेप का मतलब है कि बिना इजाजत के इंसान किसी के साथ अपनी उंगलियों या पैर के अंगूठे से पेनिट्रेशन करता हो. 

5/5
पोक्सों एक्ट
पोक्सों एक्ट

निर्भया मामले के बाद डिजिटल रेप शब्द सुनने को मिला. इसके बाद डिजिटल रेप को अपराध माना गया और इसे सेक्शन 375 और पोक्सों एक्ट की में रखा गया. 

 





Read More