trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12539507
Home >>जयपुर

राजस्थान में PM मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर, CM भजनलाल शर्मा के साथ मदन राठौड़ के साथ अन्य पहुंचे सभा स्थल

Rajasthan News: राजस्थान में PM मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. CM भजनलाल शर्मा के साथ मदन राठौड़ के साथ अन्य सभा स्थल पहुंचे और स्थल का जायजा लिया. 

Advertisement
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Dec 01, 2024, 10:34 PM IST
Share

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे को लेकर सरकार और भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. CM भजनलाल शर्मा और बीजेपी नेताओं ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया. इसके बाद सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई.

राजस्थान की भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सरकार के कार्यकाल के सालाना कार्यक्रमों में ERCP के उद्घाटन की संभावना है. ERCP का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाया जाना है. इस अवसर पर सरकार और बीजेपी की ओर से मोदी की विशाल जनसभा करवाने की तैयारी है.

 टोंक रोड पर रिंग रोड के पास दादिया में मोदी की सभा के लिए प्रस्तावित स्थल देखा गया है. सभा स्थल को देखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और अन्य नेता पहुंचे.

उन्होंने सभा स्थल के लिए आवश्यक जमीन, वहां बनाए जाने वाले डोम पांडाल, सहित सुरक्षा के अन्य इंतजामों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नक्शे के माध्यम से अधिकारियों तथा बीजेपी नेताओं से सभा स्थल और उस पर तैयार होने वाले पांडाल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

सीएम ने प्रस्तावित स्थल पर लोगों की संख्या के बैठने के साथ ही अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

बीजेपी में बैठक, रणनीति पर विचार

इसके बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में पीएम के दौरे में बुलाई जाने वाली जनता और कार्यकर्ताओं की संख्या को लेकर मंथन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कह चुके हैं पीएम की सभा में ढाई लाख भीड़ इकट्ठी किया जाएगा.

इसको लेकर राठौड़ ने रविवार शाम नेताओं के साथ बैठक की चर्चा की, बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, उप महापौर पुनीत कर्नावट सहित अन्य नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बैठक में दौरे के दौरान संख्या इकट्ठे करने को लेकर व्यापक रूप से चर्चा हुई. नेताओं ने कहा कि भीड़ जुटाने के लिए टारगेट फिक्स किए जाएंगे.

पूर्व में हो चुकी है यहां पीएम मोदी की सभा 

दादिया के पास प्रस्तावित इस स्थल पर पहले भी पीएम मोदी की सभा हो चुकी है. विधानसभा चुनावों से पहले 25 सितम्बर को पीएम मोदी की सभा हुई थी. ऐसे में इस स्थल का चुनाव किया गया है. हालांकि सभा की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Read More
{}{}