">
trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12684436
Home >>जयपुर

Jaipur News: भड़काऊ नारों पर रैली में बवाल, MLA ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, 22 वाहन जब्त, 16 आरोपी हिरासत में

जयपुर शहर के बाजारों में वाहन रैली के दौरान भड़काऊ लगा कर भय और खौफ का माहौल बनाने के मामले में विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की.

Advertisement
Jaipur News: भड़काऊ नारों पर रैली में बवाल, MLA ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, 22 वाहन जब्त, 16 आरोपी हिरासत में
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Mar 18, 2025, 08:00 AM IST
Share

Jaipur News: जयपुर शहर के बाजारों में वाहन रैली के दौरान भड़काऊ लगा कर भय और खौफ का माहौल बनाने के मामले में विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की. इधर पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि रैली में शामिल 22 वाहनों को जब्त कर लिया जबकि 16 आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

गौरतलब है कि धुलंडी पर जयपुर शहर में ढाई सौ मोटरसाइकिल पर जौहरी बाजार, बडी चौपड, हवामहल, चांदी की टकसाल होते हुए आमेर रोड तक वाहन रैली निकाली गई. रैली के दौरान टोपी पहनें युवा धर्म विशेष के नारे लगाते हुए चल रहे थे, वहीं एक एक मोटरसाइकिल पर तीन से चार युवक बैठे हुए चल रहे थे. इस बीच हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य आज दोपहर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मिले और पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: लाउड स्पीकर पर गरमाई सियासत, विधायक पहुंचे पुलिस कमिश्नरेट, मुस्लिम बोले- डेढ़ मिनट की अजान से सिर्फ विधायक को क्यों परेशानी ?

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather update: फिर से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, गर्मी आने से पहले धी-तूफान के साथ बारिश से राजस्थान में मचेगा तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट 
 

विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने पत्र में कि झुण्ड में मोटरसाईकिलों पर चार-चार व्यक्ति बैठे थे. इन असामाजिक तत्वों ने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता व मारपीट की. मकानों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़े. गोविन्द देव जी मन्दिर में आने वाले श्रृद्धालुओं विशेषकर महिलाओं के साथ अभद्रता व आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिससे लोगों में भारी आक्रोश है. पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार करने से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है. इसके बाद रविवार 16 मार्च को भी रामगढ मोड पर पुनः रैली निकाली गई. विधायक ने आरोप लगाया कि निरन्तर निकाली जा रही रैली का मकसद सिर्फ आमजन में भय व्याप्त करना है.

 

 

उन्होंने कहा कि प्रश्न उठता है कि क्या इस प्रकार के भडकाऊ उन्मादी जूलूस की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है ? एक दिन पहले ऐसे भडकाऊ रैली , जूलूस के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही नही करने के बजाय आज पुनः रैली क्यों निकालने दी गई ?

विधायक बालमुकुन्दाचार्य ने दोनों दिन धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से निकाली गई रैली में दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही कराने तथा बिना अनुमति रैली निकालने पर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक के साथ जयपुर शहर बीजेपी अध्यक्ष अमित गोयल और विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक थे. अमित गोयल ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि शहर का माहौल खराब नहीं हो पाए.

Read More
{}{}