Rajasthan Politics: राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय चरित्र सीखने की जरूरत है. वो विदेश में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. किसी भी कीमत पर राष्ट्र भक्त नागरिक ऐसा नहीं कर सकता है.
भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी दादी जी से सीखना चाहिए. जब उनकी दादी जी विदेश में गईं थी तो उनका जीप कांड घोटाले में नाम आया था और उनको गिरफ्तार भी किया गया था. जब उनसे विदेश में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं आप भारत की प्रतिष्ठा के खिलाफ फिर से कोई सवाल नहीं करें और ना ही मैं कोई जवाब दूंगी. वो अपनी दादी से सीख लेते.
राठौड़ ने कहा,'' मैं सोचता हूं खालिस्तान समर्थक और राहुल जी की भाषा मिल रही है. कहीं ना कहीं उनका आपसी तालमेल का जोड़ इस प्रकार का है कि देश को कमजोर करने का षड्यंत्र है. देश की सीमाओं पर किसी प्रकार का विवाद पैदा करने का षड्यंत्र है. जब डोकलाम में सैनिक संघर्ष कर रहे थे तो वो चीन में सेनापति से बात कर रहे थे.''
उन्होंने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के जीएसटी काउंसिल बैठक में नहीं जाने पर किए गए ट्वीट के बारे में बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत जब मुख्यमंत्री थे तो ercp पर कई बार कहा गया कि अपने सेक्रेटरी को तो भेज दीजिए आपका मंत्री नहीं तो सेक्रेटरी तो आए और इसी वजह से ercp का काम 5 साल से तक लटका रहा. बीजेपी में सब कुछ सामान्य है और बहुत अच्छा चल रहा है. गहलोत अपना घर संभालें हम अपना घर संभाल रहे हैं.
जिले कम होने के सवाल पर मदन राठौड़ ने यूटर्न लेते हुए कहा कि मैं इस विषय पर इसलिए बात नहीं करता क्योंकि यह मेरा विषय है ही नहीं. मेरा विषय संगठन का काम करना है. मेरा विषय परिवार को संभालना है जिला बनाना नहीं. जिला बनाना सरकार का काम है. राजस्थान में संगठन के बदलाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई बहुत बड़ा बदलाव होने वाला नहीं है.