trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12616207
Home >>जयपुर

Jaipur News: कृषि सचिव राजन विशाल का मुहाना मंडी दौरा, मंडी में सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिए अहम निर्देश

Jaipur News: कृषि सचिव राजन विशाल ने जयपुर की मुहाना मंडी का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा और अन्नपूर्णा रसोई की समीक्षा की. किसानों और श्रमिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन व सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कचरा प्रबंधन के लिए सीएसआईआर मॉडल पर कार्य योजना बनाने पर जोर दिया.

Advertisement
Jaipur News
Jaipur News
Kashiram Choudhary|Updated: Jan 25, 2025, 12:23 PM IST
Share

Rajasthan News: कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सचिव राजन विशाल ने आज जयपुर की कृषि उपज मंडी समिति, फल-सब्जी मुहाना का दौरा कर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंडी कार्यालय, सार्वजनिक सुविधाओं, आधारभूत संरचनाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया. सचिव ने अन्नपूर्णा रसोई और मंडी में संचालित अन्य सेवाओं की भी समीक्षा की.

निरीक्षण के दौरान सचिव ने मंडी कार्यालय में नियमन और ई-नाम व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. उन्होंने मंडी प्रवेश पत्र, बही प्रमाणीकरण, और कृषक कल्याण शुल्क जमा कराने जैसी प्रक्रियाओं की जानकारी ली. सचिव ने मंडी प्रांगण में वाहनों के आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, फुटकर व्यवसाय, थड़ी-ठेला व्यापारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

सफाई व्यवस्था, रोशनी और पेयजल की स्थिति का निरीक्षण करते हुए सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए. उन्होंने मंडी प्रांगण में आने वाले किसानों, हम्मालों और पल्लेदारों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए मंडी यार्ड में बने पालना गृह में कैंटीन की सुविधा विकसित करने को कहा.

कृषि सचिव ने मंडी में कचरा प्रबंधन के लिए सीएसआईआर मॉडल का अध्ययन कर विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करते हुए उन्होंने किसानों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने पर जोर दिया. इस मौके पर मंडी प्रशासक रविंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक महिपाल सिंह और मंडी सचिव मोहनलाल जाट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडी को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पंचायत उप चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, 205 पदों के लिए होगा मतदान

Read More
{}{}