Rajasthan : किसान आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी हो. इनका लोकतंत्र में यकीन है ही नहीं. यह किसान आंदोलन देश का नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन है.
गहलोत ने कहा कि जहां दो ढाई साल तक किसान सड़कों पर बैठे रहे. आप सोच सकते हो क्या बीतती होगी ? वह बैठे रहे, रात–दिन एक किया. क्या बीत रही होगी उन पर, उनके परिवारों पर ? कोई कल्पना नहीं कर सकता. लेकिन उसका असर सरकारों पर नहीं रहा. एक–डेढ़ साल बाद तो प्रधानमंत्री ने बात करके आंदोलन समाप्त कराया.
गहलोत ने कहा कि सरकार ने वादे किए और नहीं निभाए, तो फिर किसान धरने पर बैठ गए. आज भी वे लोग धरने पर बैठे हैं. गहलोत बोले - किसान यहां टॉप प्रायोरिटी पर होना चाहिए. हम लोग कहते हैं, कोई पार्टी हो, किसानों की बात करते हैं. लेकिन असली उनकी मांगे पूरी कौन करता है ?
पूर्व सीएम गहलोत बोले कि आपने खुद ने कहा था कि हम एसपी को कानून का दर्जा देंगे. बताया कि मोदी जी वो व्यक्ति हैं जब मैं मुख्यमंत्री था और वे भी गुजरात के सीएम थे. तो वह कहते थे कि, केंद्र सरकार को चाहिए. कि, एमएसपी को कानून का दर्जा दें. लेकिन जब वह खुद प्रधानमंत्री बन गए, पीएम बनते ही उनका पहला काम यह होना चाहिए था. कि, एमएसपी को कानून का दर्जा दें.
गहलोत ने कहा कि अब क्यों किसानों को उठाया गया, क्या बात हुई? मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम सब आपके सामने है.