Rajasthan Income tax raid: राजस्थान के जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी शनिवार को भी जारी रही. कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े तीन कारोबारियों अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के ठिकानों पर सर्च की जा रही है. शुक्रवार को 22 जगहों पर छापेमारी के बाद शनिवार को दो और ठिकानों को जोड़कर कुल 24 जगहों पर कार्रवाई हो रही है.
3 करोड़ कैश और बेहिसाब निवेश के दस्तावेज बरामद
टीम को अब तक 3 करोड़ रुपए कैश, गहने और 24 लॉकर मिले हैं. दुबई में बेहिसाब निवेश के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. तीनों कारोबारी—पर्शियन कार्पेट्स ग्रुप (शब्बीर खान), आशादीप ग्रुप (अनिल गुप्ता) और प्रेम कार्गो लॉजिस्टिक्स (अशोक जैन) अपने-अपने आवासों पर ही मौजूद हैं. कार्रवाई में 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
हवाला के सबूत और संदिग्ध लेनदेन
इनकम टैक्स की टीम को छापेमारी के दौरान 500 रुपए के फटे नोट भी मिले हैं, जो हवाला लेनदेन से जुड़े हो सकते हैं. साथ ही डिजिटल उपकरणों जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप को जब्त कर जांच की जा रही है.
कारपेट बिजनेस में स्टॉक निल, दुबई में निवेश
समूह की 34 रियल एस्टेट योजनाओं से प्राप्त रकम की जांच की जा रही है. कारपेट बिजनेस में स्टॉक नील पाया गया, जिससे बिक्री टर्नओवर संदिग्ध लग रहा है. जयपुर के दो दलालों को दुबई में निवेश व्यवस्था में शामिल पाते हुए उनके ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है.
तीनों ग्रुप आपस में जुड़े
लंबे समय से टैक्स चोरी की सूचना मिलने पर विभाग ने इन्वेस्टिगेशन के बाद रेड की. जांच में तीनों ग्रुप के आपस में जुड़े होने की पुष्टि हुई, जिससे सख्ती से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- फ्लैट में फर्श पर पड़ा मिला युवक का नग्न शव, एक चिट्ठी ने खोले कई राज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!