trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12683058
Home >>जयपुर

Rajasthan Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी हाई स्पीड बस, हादसे में एक की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

Rajasthan Accident: जयपुर जिले में दूदू से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस हाईवे पर पलट गई. बस पलटने से हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.   

Advertisement
Rajasthan Accident
Rajasthan Accident
Aman Singh |Updated: Mar 16, 2025, 11:31 PM IST
Share

Rajasthan Accident: राजस्थान के जयपुर जिले में दूदू से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. अक्सर आए दिन राजस्थान में सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहती हैं. सड़क हादसे में हर रोज कई लोग अपने जान गंवा देते हैं. आज जयपुर के दूदू से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मेडिकल स्टोर में नाबालिग ने कर डाला ऐसा कांड, सबके उड़े होश

जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस हाईवे पर पलट गई. बस पलटने से हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये बस सवारियों को लेकर पुष्कर से हरियाणा कुरूक्षेत्र जा रही थी. बस पलटने के पीछे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है. 

पुष्कर से हरियाणा कुरूक्षेत्र जाते समय जयपुर अजमेर नेशनल हाईवे पर पडासौली के पास ये भयानक हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का जाएजा लिया. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया. 

एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपजिला अस्पताल में लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं गंभीर घायल सवारियों को जयपुर रेफर किया जा रहा है.बाकी घायलों का उपजिला अस्पताल में इलाज हो रहा है. एक साथ अस्पताल में बड़ी संख्या में घायल पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें जयपुर की एक और बड़ी खबर

जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर दौसा राजमार्ग पर एक घंटे में हुए दो हादसों में एक की मौत तीन घायल लोग घायल हो गए. गठवाड़ी से समीप दो बाइक में भिड़ंत से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं हाईवे पर शिवपुरी के पास ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. 

बिशनगढ़ निवासी मुकेश की मौके पर मौत हुई. ट्रेलर की टक्कर के बाद मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया. आए दिन हादसों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक व घायल को निम्स अस्पताल पहुंचाया. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}