trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12681803
Home >>जयपुर

राजस्थान पशु परिचर भर्ती में पवन पुत्र की एंट्री! एक्स पर Viral हो रहा पोस्ट, आप भी देखिए

Rajasthan Viral: राजस्थान पशु परिचर भर्ती को लेकर एक अभ्यर्थी ने एक्स (ट्विटर) पर मजेदार ट्वीट किया, जिसमें पवन पुत्र के सपने में आने की बात कही. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. यह संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे परिणाम की संभावित तारीख भी सामने आई.

Advertisement
Symbolic Image
Symbolic Image
Pratiksha Maurya|Updated: Mar 15, 2025, 07:11 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद एक ट्वीट के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा परिणाम 3 अप्रैल से 3 मई के बीच जारी किया जाएगा.

दरअसल, यह जानकारी उस वक्त सामने आई जब एक अभ्यर्थी नंदकिशोर सामरिया ने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में अध्यक्ष आलोक राज से पशु परिचर का रिजल्ट जल्दी जारी करने की गुहार लगाई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "कल भगवान पवन पुत्र मेरे सपने में आए और बोले कि फौजी साहब बहुत अच्छे हैं, उनको बोलो कि पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो, क्योंकि पटवारी भर्ती की तैयारी नहीं हो रही है. आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे."

इस पर जवाब देते हुए आलोक राज ने उसी अंदाज में लिखा, "संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए थे. उन्होंने कहा कि आजकल के युवा धैर्य नहीं रखना चाहते और सब कुछ 2 मिनट्स नूडल्स जैसा चाहते हैं. उनको थोड़ा धैर्य करना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना, हो सके तो 3 मई तक खींचना. अब पवन पुत्र की आज्ञा कौन टाले?"

चर्चा और हास्य का विषय बना ट्वीट
यह संवाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उम्मीदवारों के बीच हल्की-फुल्की चर्चा और हास्य का विषय बन गया. हालांकि, इस ट्वीट के जरिए एक महत्वपूर्ण जानकारी भी सामने आ गई कि परिणाम अभी कुछ समय बाद ही आएगा.

गौरतलब है कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. चयन बोर्ड द्वारा इस प्रकार के जवाब से यह भी स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा परिणाम को लेकर कार्य प्रक्रिया जारी है और जल्द ही बोर्ड इसकी घोषणा करेगा. 

ये भी पढ़ें- पहले दोस्त के साथ बैठकर पी शराब, फिर उसी की 4 माह की मासूम बेटी संग... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}