trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12687621
Home >>जयपुर

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब पर बीजेपी को कोसने वाले अशोक गहलोत के बदले सुर कहा सुविधाएं अच्छी

Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब का जायजा लेने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहुंचे और जिम में साइकिलिंग करते दिखे. सुविधाओं देखने के बाद गहलोत ने कहा की बीती बातों को अब भूल जाना चाहिए.

Advertisement
Rajasthan News
Rajasthan News
Shashi Mohan|Updated: Mar 20, 2025, 04:46 PM IST
Share

Rajasthan : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब का जायजा लिया और एक-एक फ्लोर पर जाकर देखी वहां की सुविधाएं और व्यवस्थाएं देखी. इस दौरान जिम में साइकिल चलाकर एक्सरसाइज करते हुए ही गहलोत नजह आए. अशोक गहलोत ने तो ये भी कहा कि ये दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब से भी ज्यादा बेहतर साबित होगा. 

हालात बहुत गंभीर है, कुछ काम नहीं हो रहा है- गहलोत 

पूर्व मुख्यमंत्री ने सैलून में मिलने वाली फैसेलिटीज के बारे में भी जानकारी ली और  क्लब की सुविधाओं को सराहा. और कहा कि इसका शिलान्यास भी हो गया.  उद्घाटन भी हो गया और अब लोकसभा स्पीकर के हाथों शुभारंभ के साथ एक आयोजन भी. विधानसभा अध्यक्ष ने हवन भी करवा दिया. राजस्थान अशोक गहलोत ने टीकाराम जूली को सौंपा कांस्टीट्यूशन क्लब का मेंबरशिप कार्ड, लेकिन गहलोत का कार्ड तैयार नहीं था. जो अब बाद में मिलेगा.

यह किसान आंदोलन देश का नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन है - गहलोत

विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर पहुंचे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बीती बातों को अब भूल जाना चाहिए. अच्छी सुविधाएं हैं यहां पर. बुद्धिजीवी लोग मिलें, अच्छी चर्चा करें. देश को मजबूत करने के लिए. लोकतंत्र को बेहतर करने के लिए चर्चाएं हों ये इसके लिए बेहतर जगह है.

याद दिला दें ये वहीं कांस्टीट्यूशन क्लब है जिस पर अपनी बात रखते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया था और बहुत कुछ लिखा था जिसमें ये भी शामिल है-
गहलोत ने लिखा था कि हमारी सोच में और उनकी सोच में इतना रात दिन का फर्क है. बहुत अनफॉर्चुनेट है कि यहां ये सरकार और यहां के स्पीकर साहब पता नहीं,  क्या सोच कर के इसका वापस शुभारंभ करने के नाम पर एक साल तक बंद रखा गया, 

 

 

 

Read More
{}{}