Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में विनियोग और वित्त विधेयक पर बहस के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब देते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बजरी घोटाले और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री ने विपक्ष की ओर से लगाए गए निकम्मे और नकारे जैसे शब्दों की याद दिलाते हुए कहा कि जनता को सब याद है कि किस शासनकाल में पेपर लीक हुए, किसने बजरी की गलत लीज दी, और कौन तख्ती लगाकर आया.
शांति धारीवाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में मिनी सीएम घूम-घूमकर भ्रष्टाचार फैलाते थे और अब वही लोग हमारी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उन्हें महिलाओं की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है, जबकि खुद उनके पुराने बयानों से उनकी मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने याद दिलाया कि धारीवाल ने एक बार विधानसभा में कहा था कि 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश है', जो एक बेहद आपत्तिजनक बयान था और चुनावों में भी खूब चर्चा में रहा.
डोटासरा को भी लिया आड़े हाथों
मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद डोटासरा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें मेरी सरपंची से भी परेशानी है. वह लगातार टिप्पणियां करते हैं, लेकिन मैं डबल इंजन की सरकार और उनकी सरकार के फर्क को उजागर करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि जब भी वह दिल्ली जाते हैं, तो नेता प्रतिपक्ष पूछते हैं कि बार-बार केंद्र क्यों जाते हो, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि केंद्र से राज्य के विकास के लिए बहुत कुछ लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Weather: होली पर भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना! इन जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!