Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में गतिरोध टूटने के एक दिन बाद ही फिर से बदजुबानी का मामला सामने आया है. जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा को विधायक द्वारा टोकने पर गणेश घोघरा ने विधायक से कहा कि ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा. बीच में डिस्टर्ब मत कर...
यह भी पढ़ें- राजस्थान मेडिकल काउंसिल में झोलाछाप डॉक्टर बना रजिस्ट्रार, बिना लाइसेंस के...
घोघरा की जूता बात करेगा वाली बात पर सभापति सहित किसी विधायक ने आपत्ति नहीं जताई. आगे घोघरा ने कहा कि सभापति जी ये मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं. मुझे आपका संरक्षण चाहिए. आप भी पक्षपात नहीं करें. जब विधायक गणेश घोघरा ने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया, तो सभापति संदीप शर्मा ने घोघरा को टोका.
सभापति ने कहा कि आपको ऐसा कहने का अधिकार नहीं है. घोघरा के आरोपों के बाद सभापति संदीप शर्मा बोले कि आपको आसन पर इस तरह के आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. संदीप शर्मा बोले कि मैंने उन्हें बोलने की अनुमति थोड़ी दी है, आप बोलिए.
21 फरवरी से चल रहा गतिरोध कल टूटा था. मुख्यमंत्री और स्पीकर ने सबको नसीहत दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने भी भाषा को लेकर बात कही थी. बड़ों की नसीहत के अगले ही दिन भाषा गिरती हुई दिखी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!