trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677796
Home >>जयपुर

Rajasthan assembly: सदन में गूंजा सांगानेर कांस्टेबल की दरिंदगी का मुद्दा, जूली बोले- जंगलराज...

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को अजमेर के विजय नगर कांड की गूंज सुनाई दी, वहीं सांगानेर में कांस्टेबल की दरिंदगी का भी मामला उठा. सांगानेर में मामले में शोरगुल हुआ, लेकिन बिना सूचना के मामला उठाने पर अध्यक्ष ने टोक दिया. इसके अलावा गिग वर्कर्स के लिए बने कानून को लागू करने की तारीख को लेकर मंत्री जवाब नहीं दे पाए.

Advertisement
Tika Ram Jully
Tika Ram Jully
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 11, 2025, 10:48 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल में चंद्रभान सिंह चौहान ने कहा कि विजय नगर में कांड हुआ है, उदयपुर के गोगुंदा में कांड हुआ है आरोपी जाति विशेष के दो लोग थे. विजय नगर में जघन्य घटना हुई, उसको लेकर राजस्थान में धरना ज्ञापन चल रहा है. सरकार इस मामले में कानून बनाए, सरकार कानून बना रहे हैं तो उसमें प्रावधान किया जाए कि कोई हिम्मत नहीं करें. इस मामले के पीछे जितने भी लोग हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए. सरकार ऐसा कानून बनाए कि अपराधी कोई किसी जाति का हो, किसी विशेष का हो सबको सख्त से सख्त सजा या फांसी की सजा होनी चाहिए. कानून ऐसा बने कि आइंदा इस प्रकार का जघन्य कांड नहीं हो.

इसके बाद विधायक हरिमोहन शर्मा स्थगन प्रस्ताव पर बोल रहे थे कि बूंदी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हत्याएं बढ रही है. तालेड़ा में युवक की हत्या कर दी गई, माता पिता थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही. सबसे बड़ा कांड परसों रात को हुआ. वेलकम होटल में अनैतिक कार्य होते हैं. जनता ने पुलिस प्रशासन एसपी थाने को लिखकर दिया. नागरिकों को थाने में जाकर शिकायत हुई कुछ नहीं हुआ. तीसरी बार गए पुलिस गई तो होटल में लड़कियां जवान पकड़े गए. पकड़ने के बाद पाबंद कर के छोड दिया. परसों उसी होटल के कर्मचारियों ने खाना खाने गए युवक को मारा पीटा उसकी हत्या हो गई। सीसीटीवी फुटेज हटा दिए गए.

इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांगानेर का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार जंगलराज हो रहा है. पुलिसकर्मी ही रक्षक भक्षक बन रहे हैं. सांगानेर में पुलिसकर्मी ने दलित गर्भवती महिला से दुष्कर्म किया. इसके बाद कांग्रेस के विधायक भी खड़े हो गए और मंत्री से जवाब देने की मांग करने लगे. इस दौरान सदन में शोरगुल हो गया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि हाउस ही ऑर्डर में नहीं है, आप बिराजो तो वो बोले. विपक्ष की मांग को लेकर कहा कि इसका जवाब आवश्यक नहीं है .

गिग वर्कर्स कानून को लेकर जवाब नहीं दे पाए मंत्री
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा हमारी सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए कानून बनाया था उसके नियम कब तक लागू करेगी सरकार. मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरकार ने कई घोषणा की थी, उनमें गिग वर्कर्स के लिए भी घोषणा की थी. गिग वर्कर्स कानून के नियम मंत्रिमंडलीय कमेटी में विचाराधीन है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कानून के नियम लागू करने की कई समय सीमा है क्या ?

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा हमारी सरकार में 58% घोषणाएं पूरी की है, गिग वर्कर्स कानून को भी जल्द लागू करेंगे. पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ घोषणा की थी, वर्तमान सरकार ने इसके लिए 350 करोड़ का बजट रखा है, हम इस वर्ग को लाभ देंगे.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा पिछले बजट घोषणा में श्रमिकों के लिए चार घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई. गिग वर्कर्स का कानून बन गया है इसे कब लागू करना है. इस पर सुमित गोदारा ने कहा की अलग-अलग योजनाओं में इन घोषणाओं को जोड़ा गया है. वर्तमान में एक करोड़ 45 लाख के करीब गिग वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, बाकी का भी किया जाएगा. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले का इतिहास बताने की आवश्यकता नहीं है. आप तारीख बताएं कि कब लागू करेंगे. 

ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर को लेकर आश्वासन ...
पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग के लिए बजट आवंटन को लेकर सदन में मामला उठा. विधायक अनीता भदेल ने पूछा कि पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में कॉरिडोर के लिए डीपीआर बनेगी क्या ? उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमने इसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है. जल्दी ही मंजूरी मिलने की संभावना है, और उसके बाद डीपीआर बनेगी. स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर बनाई जाएगी. केंद्र सरकार अगर बजट स्वीकृत नहीं करती है तो राज्य सरकार स्वीकृत करेगी. अलग-अलग विभाग वहां कार्य करवाएंगे.

कल विधानसभा में शून्यकाल नहीं होगा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कल कार्य की अधिकता है. कल प्रश्नकाल होगा और उसके बाद तीन विधेयक जो आपके पास आए हैं उन पर चर्चा करेंगे. फिर वित्त विनियोग बिल पर चर्चा होगी और उसे पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बोहरा के तीखे सवालों में उलझी डिप्टी सीएम दीया कुमारी, बोले- हनीमून पीरियड ओवर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}