trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12669272
Home >>जयपुर

Rajasthan Assembly: शिक्षा पर चर्चा, लेकिन पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री ही सदन में गायब !

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में शिक्षा पर चर्चा के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब यह पाया गया कि न तो पूर्व शिक्षा मंत्री और न ही वर्तमान शिक्षा मंत्री सदन में मौजूद थे. इस पर पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई.

Advertisement
Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 04, 2025, 10:01 PM IST
Share

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में आज पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के सदन में गैर मौजूदगी का मामला उठा इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बोलने से शोरगुल भी हुआ. विधायक सुभाष मील ने गोविंद सिंह डोटासरा की गैर हाज़िरी का मुद्दा उठाया. बोले- शिक्षा में कुछ किया होता, तो डोटासरा यहां होते. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पलटवार करते हुए कहा कि पुराने को छोड़ो, जिनकी जिम्मेदारी वो ही नहीं है.

विधानसभा में उच्च शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों की चर्चा के दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गैरहाजिर रहने का मुद्दा उठा. अनुदान मांगों पर बहस के दौरान भाजपा विधायक सुभाष मील ने कहा कि अभी विपक्ष के विधायक बड़ी जोरों से बात कर रहे थे, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अगर आपकी सरकार ने पिछले 5 सालों में शिक्षा की भलाई के लिए कुछ भी किया होता, तो आपके तत्कालीन शिक्षा मंत्री यहां मौजूद होते. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना नहीं हो सकती कि आज शिक्षा के ऊपर बहस हो रही है और आपके तत्कालीन शिक्षा मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं.

इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने वर्तमान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को गैर मौजूद देखकर कहा कि पुराने की बात छोड़ो, जिन पर इस समय जिम्मेदारी है, वही सदन में मौजूद नहीं है.

सुभाष मील ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अपने तत्कालीन मंत्रियों के कामों पर कब तक पर्दा डालेंगे. कहीं कोई बात हो जाती है, तो खेद इन्हें प्रकट करना पड़ता है. इस पर सदन में हंगामा हो गया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह का वक्तव्य सदन में नहीं दिया जा सकता हैं. इस पर सभापति ने उनकी इस बात को कार्रवाई से निकालने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में देर पर नाराज हुए देवनानी, बोले- हर हाल में 3 दिन... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}