trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12677744
Home >>जयपुर

Rajasthan assembly : राजस्थान विधानसभा में आंगनबाड़ी के सवाल पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक में हुई बहस

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से आंगनबाड़ी के बजट खर्च को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने बताया कि  वित्त विभाग से प्राप्त सहमति से 28 नवम्बर 2024 को राज्य सरकार ने 365 आंगनबाड़ी को आदर्श बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है. दो हजार आदर्श आंगनबाड़ी का उन्नयन किया जाएगा. आवश्यक बजट के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी जा चुकी है.

Advertisement
Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 12, 2025, 09:12 AM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के रोहित बोहरा ने सवाल लगाया कि आंगनबाड़ी खोलने के क्या मापदंड है? राजाखेड़ा में खोली गई पांच आंगनबाड़ी क्या उसी मापदंड से खोली गई है? इस पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट में हर विधानसभा क्षेत्र में पांच- पांच आंगनबाड़ी खोले जाने थे, इनमें 99 खुल चुके हैं. इस पर विधायक बोहरा ने कहा कि मेरा सवाल यह नहीं है. 

इस पर दीया कुमारी ने कहा कि नए आंगनबाड़ी खोलने के लिए नॉर्म्स क्या है यह आपने पूछा है. भारत सरकार के निर्धारित नॉमर्स के तहत चार सौ से आठ सौ तक आबादी में एक, आठ सौ से 1600 की आबादी पर दो, 1600 से 2400 की आबादी पर तीन तथा इसके बाद आठ सौ गुणांक में एक एक आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है. वहीं जनजाति और दुर्गम स्थानों पर तीन सौ की आबादी में एक आंगनबाड़ी खोलने का मापदंड है.

इस पर रोहित बोहरा ने कहा कि पूरे खोल दिए क्या, तब दीया कुमारी बोली, जी हां. इस पर बोहरा ने कहा कि पूरे खोल दिए आर यू श्योर ? इस पर दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच स्वीकृत हुए हैं वो तो खोल दिए. मापदंड के लिए भारत सरकार को भेजा है, अन्य खोलने हैं प्रयास कर रहे हैं उनकी भी स्वीकृति आ जाएगी.

दीया कुमारी ने कहा कि आपने प्रश्न पूछा है मूल प्रश्न से अलग है. बोहरा ने जवाब दिया कि नहीं है, आपने एक भी पैसा दिसंबर तक खर्च नहीं किया. दिया कुमारी ने कहा कि बजट से रिलेटेड प्रश्न है. इस पर अध्यक्ष देवनानी ने बचाव करते हुए बोहरा से कहा कि मंत्री बोल रही हैं, आप बैठ जाएं. मंत्री बैठें तब आप खड़े होकर बोले.

दीया कुमारी ने कहा कि 365 आदर्श आंगनबाड़ी हैं, जो अभी खोले हैं. इस पर रोहित बोहरा खड़े हुए तो दीया कुमारी बोली - या तो मुझे प्रश्न का जवाब देने दीजिए. बोहरा ने कहा कि मैंने यह पूछा कि लास्ट बजट में प्रोविजन था, कितना बजट उपयोग में लिया है? इस पर दीया कुमारी ने कहा कि वित्त विभाग से प्राप्त सहमति से 28 नवम्बर 2024 को राज्य सरकार ने 365 आंगनबाड़ी को आदर्श बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी. दो हजार आदर्श आंगनबाड़ी का उन्नयन किया जाएगा. आवश्यक बजट के लिए फाइल वित्त विभाग को भेजी जा चुकी है. इसके बाद सदन में शोरगुल हुआ. देवनानी ने कहा कि यही जवाब आता है.

इसके बाद रोहित बोहरा ने परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आंगनबाड़ी पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ है. सरकार सोई हुई है, केवल थोथी घोषणाएं है. इनके पास काम नहीं है, धरातल पर काम इनके बूते की नहीं है, केवल बजट की ड्रेसिंग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: होली पर फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम! तूफानी बारिश के साथ गिरेंगे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}