trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12687791
Home >>जयपुर

Rajasthan Assembly: मंत्रियों के जवाब और विधायकों के सवालों पर सख्त हुए स्पीकर, बोले- सदन में तैयारी करके आएं...

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के सवाल और मंत्रियों के जवाब को लेकर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी सख्त नजर आए. देवनानी ने कहा कि मंत्री- विधायक सवाल और जवाब की तैयारी करके आए.

Advertisement
Vasudev Devnani
Vasudev Devnani
Vishnu Sharma Jaipur|Updated: Mar 20, 2025, 07:46 PM IST
Share

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक के लिखित सवाल के जवाब में संबंधित मंत्री जवाब देते हैं. इस दौरान लिखित सवाल के अलावा विधायक को दो पूरक सवाल भी करने का अधिकार है. इस दौरान विधायक सवाल पूछने के बजाय सुझाव देने लगते हैं. वहीं, मंत्री भी सवालों का जवाब देने के बजाय और ही जानकारी देने लगते हैं. इससे सदन का समय जाया होता है और पूरे सवाल नहीं आ पाते हैं. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बीच-बीच में विधायकों और मंत्रियों को टोकते भी रहते हैं. 

दोनों दल के नेता अपने सदस्यों को ट्रेनिंग दें- देवनानी
विधानसभा में आज भी प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मंत्री जोराराम कुमावत और कई विधायकों को इस मामले में टोका भी. सदन में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने व्यवस्था दी कि सदन में नए और पुराने दोनों सदस्य हैं. प्रश्नकाल के बारे में सबको बताना चाहता हूं, प्रश्न लगाते हैं तो प्रश्न के उत्तर एक रात पहले भेज देते हैं. पूरक प्रश्नों की तैयारी अच्छे से करके लाएंगे, तो टू द पॉइंट बता पाएंगे. प्रश्न कौन से हैं, क्या पूछने हैं जिज्ञासा है वो उसका सही उत्तर मिल जाए. दोनों दल के नेता अपने सदस्यों को इस बारे में ट्रेनिंग दें.

जितना आवश्यक है उतना उत्तर दें- देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बोले कि मंत्रियों से कहना चाहूंगा कि टू द प्वाइंट उत्तर दें, जितना आवश्यक है उतना उत्तर दें. लंबा उत्तर देने से लाभ नहीं मिलेगा. उत्तर में बैकग्राउंड उतना ही जोड़ें जितना आवश्यक है. विधायक का सवाल उसके क्षेत्र को लेकर हैं, तो वही जवाब दें और स्टेट का सवाल है तो वैसा जवाब दें. इससे तो अधिक कंटेंट मिल सकेगा,

ये भी पढ़ें- 'कमरे का दरवाजा बंद कर...', बदमाश ने पूछताछ में किया ऐसा खुलासा, पुलिस भी रह गई दंग 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}