trendingNow/india/rajasthan/rajasthan12109385
Home >>जयपुर

जैन साधु-साध्वियों को राजस्थान सरकार देगी विशेष सुरक्षा, आखिर CM भजनलाल ने क्यों दिए ये शख्त आदेश, जानें

Jain community : राजस्थान की भजनलाल सरकार जैन संतों की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल सख्त है. जैन साधु-संतों और साध्वियों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी के दफ्तर से निर्देश जारी किया गया है. 

Advertisement
जैन साधु-साध्वियों को राजस्थान सरकार देगी विशेष सुरक्षा, आखिर CM भजनलाल ने क्यों दिए ये शख्त आदेश, जानें
Zee Rajasthan Web Team|Updated: Feb 13, 2024, 11:55 PM IST
Share

Rajasthan govt will provide security to Jain community :  चातुर्मास के लिए जैन साधु-संतों और साध्वियों का एक-शहर से दूसरे में विहार करने का सिलसिला अब फिर से शुरू होने वाला है. ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार बिल्कुल सख्त है. जैन संतों को पैदल विहार के दौरान सुरक्षा मिलेगी. 

जैन संतों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी के दफ्तर से निर्देश जारी किया गया है. सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि जिस मार्ग से भी जैन साधु-साध्वी गुजरेंगे वहां आवश्यक सहयोग और सुरक्षा प्रदान की जाए.

जानकारी के लिए बता दें कि साधु-साध्वी चातुर्मास के लिए विहार करना आरंभ कर देंगे.अपनी यात्रा वे पैदल नंगे पांव चलकर पूरी करते हैं. जिसके तहत जैन संतों को पैदल विहार के दौरान सुरक्षा मिलेगी. सभी डीसीपी के साथ पुलिस अधीक्षक को संबोधित किया गया. 

 जिसमें कहा गया है कि अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय श्रमणों के पैदल विहार के समय सुरक्षा व्यवस्था की जाए. 
 राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के पत्र का हवाला दिया गया. साथ में चातुर्मास के समय ठहरने के दौरान विशेष सुरक्षा उपलब्ध और आवश्यक सहयोग करवाने के निर्देश जारी किया गया.

राजस्थान की भजनलाल सरकार और प्रशासन द्वारा इस निर्णय को लेकर सम्पूर्ण जैन समुदाय ने राजस्थान सरकार  और प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है. इस संदर्भ में राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद के संरक्षक अशोक बांठिया एवं अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन लगातार विगत कई वर्षों से मांग कर रहे थे. राजस्थान में विधानसभा चुनाव पूर्व अपने संकल्प पत्र में बीजेपी सरकार ने राजस्थान के जैन संतों और साध्वियों को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया था.

 

 

Read More
{}{}