Rajasthan BJP News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राजस्थान में मदन राठौड़ के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. राठौड़ पहले से ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे और अब उन्हें राजस्थान में नई टीम घोषित करनी होगी. इसके अलावा, उन्हें चार जिलों में अध्यक्ष भी नियुक्त करने होंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश की नई टीम एक माह में घोषित हो सकती है.
राजस्थान भाजपा में चार जिलों - झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर और जोधपुर उत्तर देहात में जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द होने वाली है. इन जिलों में चुनाव की संभावना कम है, क्योंकि बड़े नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में पार्टी अपने स्तर पर विचार-विमर्श कर जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकती है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष की लिस्ट
जयपुर शहर- अमित गोयल निर्वाचित
जयपुर देहात (उत्तर)- सुरेश बादलीवाल
जयपुर देहात दक्षिण- राजेश गुर्जर
बीकानेर शहर- सुमन छाजेड
बीकानेर देहात- श्याम पंचारिया
जोधपुर शहर- राजेंद्र पालीवाल
जोधपुर देहात दक्षिण- त्रिभुवन सिंह भाटी
उदयपुर शहर- गजपाल सिंह राठौड़
उदयपुर देहात- पुष्कर तेली
हनुमानगढ़- प्रमोद डेलू
नागौर शहर- रामधन पोटलिया
बाड़मेर- अनंतराम बिश्नोई
कोटा शहर- राकेश जैन
कोटा देहात- प्रेम गोचर
अलवर दक्षिण- अशोक गुप्ता
अलवर उत्तर- महासिंह चौधरी
भरतपुर- शिवानी दायमा
अजमेर शहर- रमेश सोनी
अजमेर देहात- जीतमल प्रजापत
श्रीगंगानगर- शरणपाल सिंह मान
बालोतरा- भरत मोदी
नागौर देहात- सुनीता माहेश्वरी (रांधड़)
जैसलमेर- दलपत सिंह हिंगड़ा
पाली- सुनील भंडारी
सीकर- मनोज बाटड़
बूंदी- रामेश्वर मीणा
बांरा- नरेश सिंह सिकरवाल
झालावाड़- हर्षवर्धन शर्मा
करौली- गोवर्धन सिंह जादौन
भीलवाड़ा- प्रशांत मेवाडा
टोंक- चंद्रवीर सिंह चौहान
डूंगरपुर- अशोक पटेल
चित्तौड़गढ़- रतन लाल गाडरी
प्रतापगढ़- महावीर सिंह कृष्णावत
जालोर- जसराज राजपुरोहित
राजसमंद- जगदीश पालीवाल
चूरू- बसंत शर्मा
बांसवाड़ा- पूंजीलाल गायरी
सिरोही- रक्षा भंडारी
सवाई माधोपुर- मान सिंह गुर्जर.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!